2012-02-17 16:14:36

भारतीय धर्माध्यक्षों द्वारा आई आई टी परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने का आग्रह


नईदिल्ली 17 फरवरी 2012 ऊकान भारत में काथलिक धर्माध्यक्षों ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से आग्रह किया है कि आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाये जो अभी 8 अप्रैल के लिए निर्धारित की गयी है। इस वर्ष 8 अप्रैल को ईसाईयों का ईस्टर पर्व मनाया जायेगा इसे देखते हुए भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर बाबू जोसेफ ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हब्बीबुला को पत्र भेजकर कहा है कि यह दिवस पूरे देश में ईसाईयों के लिए पवित्र दिन है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत इस अवकाश दिवस के दिन प्रवेश परीक्षा को आयोजित किये जाने से विद्यार्थियों विशेष रूप से ईसाईयों को गंभीर असुविधाएँ होंगी। ईस्टर का दिन पूरे समुदाय के लिए पवित्र है तथा प्रभु येसु के पूनरूत्थान का समारोह मनाया जाता है।
फादर बाबू जोसेफ ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से आग्रह किया है कि परीक्षा के आयोजन से जुड़े संबंधित अधिकारियों से आईआईटी की संयुक्त परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने के लिए कहें ताकि सब समुदायों के विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकें। उन्होंने अध्यक्ष वजाहातुल्ला से यह भी आग्रह किया है कि वे सब सरकारी विभागों के लिए सर्कुलर जारी कर उन्हें सूचना दें कि ईस्टर संडे या पास्का रविवार सब ईसाईयों के लिए पवित्र दिन है और इसलिए इस दिन किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर परीक्षा जैसे कार्यक्रम का आयोजन करने से परहेज किया जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.