2012-02-15 11:54:47

वाटिकन सिटीः समाचारों में सयंम एवं सदभाव का आह्वान


वाटिकन सिटी, 15 फरवरी सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन रेडियो के महानिदेशक तथा वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने इताली मीडिया में वाटिकन विषयक दस्तावेज़ों पर उठी अफवाहों के मद्देनज़र मीडिया कर्मियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी समाचार को प्रकाशित करते समय संयम एवं सदभाव का प्रदर्शन करें।

सोमवार को वाटिकन रेडियो से बातचीत में फादर लोमबारदी ने कहा, "आजकल हम सब को संयम एवं शान्त भाव से काम लेना चाहिये तथा तर्क शक्ति का प्रयोग करना चाहिये।" उन्होंने कहा, "अमरीकी प्रशासन विकीलीक्स से प्रभावित हुआ और अब वाटिकन में भी कुछ दस्तावेज़ों के लीक होने से अन्तरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान उसकी तरफ आकर्षित हुआ है जिससे अस्त व्यस्तता एवं भ्रामक विचारों को तूल मिली है।"

वाटिकन तथा कलीसिया सम्बन्धी समाचारों के प्रसार कार्य में लगे लोगों से फादर लोमबारदी ने आग्रह किया कि वे विवेक एवं गहन सूझ बूझ के साथ समाचारों एवं सूचनाओं का प्रसार करें तथा पत्रकारिता करते समय समाज के प्रति प्रेम, कर्त्तव्य भाव तथा सत्य को सदैव ध्यान में रखें।

इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कि कुछेक पुरोहितों के यौन दुराचारों तथा वित्तीय व्यवस्था में गड़बड़ी को लेकर, पश्चाताप, चंगाई और नवीनीकरण हेतु कलीसिया के प्रयासों पर बहुत अधिक प्रकाशित किया जा रहा था, फादर लोमबारदी ने कहा, "हम सब को अस्त व्यस्तता की स्थिति उत्पन्न करने के प्रलोभन से बचना चाहिये तथा तर्क करने की अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना चाहिये।"

ग़ौरतलब है कि कुछेक पुरोहितों द्वारा बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचारों तथा हाल ही में वाटिकन की वित्तीय व्यवस्था के प्रशासन में कुछ त्रुटियों के प्रकाश में आ जाने के बाद से इताली तथा अन्तरराष्ट्रीय मीडिया में वाटिकन के बारे में अनर्गल अफ़वाहों ने तूल पकड़ लिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.