2012-02-15 11:55:57

रोमः वाटिकन में ब्रितानी शिष्ठमण्डल की यात्रा शुरु


रोम, 15 फरवरी सन् 2012 (सेदोक): ब्रितानी सरकार के एक शिष्टमण्डल ने मंगलवार को, वाटिकन तथा ब्रिटेन के मध्य पूर्ण कूटनैतिक सम्बन्धों की स्थापना के तीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, वाटिकन तथा परमधर्मपीठ की आधिकारिक यात्रा आरम्भ की।

सन् 2010 में, यूनाईटेड किंगडम में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रेरितिक यात्रा के स्मरणार्थ भी इस यात्रा का आयोजन किया गया है।

ब्रितानी प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व ब्रिटेन के प्रधान मंत्री की ओर से नवाब साहिबा, साईदा हुसैन वारसी तथा कलीसिया की ओर से वेस्टमिन्सटर के महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट निकोलस कर रहे हैं।

मंगलवार को, नवाब साहिबा वारसी ने परमधर्मपीठीय कूटनैतिक सेवाओं हेतु प्रशिक्षण प्रदान करनेवाली परमधर्मपीठीय अकादमी के सदस्यों एवं राजनयिकों को सम्बोधित किया।

वाटिकन और परमधर्मपीठ की आधिकारिक यात्रा के उपलक्ष्य में 13 तथा 14 फरवरी को प्रकाशित वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो में श्रीमती वारसी ने लिखा, "प्रधान मंत्री डेविड कैमरून तथा मैं ब्रिटेन की सरकार द्वारा विश्वास की गहनतम समझ के प्रयास में लगे हैं तथा अपना सन्देश परमधर्मपीठ तक ले जाना हमारे लिये सम्मान का विषय है।

उन्होंने लिखा, "धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों तथा राजनयिकों द्वारा अभिव्यक्त काथलिक कलीसिया की भूमिका अन्तरराष्ट्रीय मामलों में अंह महत्व की है। आज के नीति विषयक, नैतिक तथा बौद्धिक विचार विमर्शों में काथलिक कलसिया की आवाज़ अत्यधिक प्रभावशाली है।"

सन् 2010 में सम्पन्न सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ब्रिटेन यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि यह यात्रा यू.के. के इतिहास में मील का एक पत्थर सिद्ध हुई है जो ब्रिटेन के लिये सदैव ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय रहेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.