2012-02-10 15:33:58

सेन्टर फोर चाइल्ड प्रोटेक्शन नामक इंटरनेट पोर्टल जारी


रोम 10 फरवरी 2012 (वी आर वर्ल्ड) रोम के ग्रेगोरियन विश्वविदयालय में बाल यौन दुराचार की समस्या के समाधान की दिशा में चंगाई और नवीनीकरण की ओर शीर्षक के तहत 6 से 9 फरवरी तक आयोजित सेमिनार का समापन गुरूवार को हुआ जिसके अंत में सेन्टर फोर चाइल्ट प्रोटेक्शन नामक एक इंटरनेट पोर्टल को जारी किया गया। चर्च में बच्चों की सुरक्षा से संबंधित सभी जानकारियाँ और शिक्षण इस वेबसाइट में अंग्रेजी, स्पानी, इताली और जर्मन में भाषाओं में उपलब्ध रहेंगी। सम्मेलन में विश्व के 100 देशों से भी अधिक देशों में कार्य़रत धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के प्रतिनिधि तथा गुरूकुल प्राचार्या और विभिन्न धर्मसमाजों के प्रमुखों ने भाग लिया।
बाल यौन दुराचार की समस्याओं की गंभीरता और व्यापकता को देखते हुए ब्रिटेन में नेशनल काथलिक सेफगार्डिंग कमीशन के उपाध्यक्ष धर्माध्यक्ष देकलान लांग ने कहा- हम महसूस करते हैं कि यह समस्या पूरी कलीसिया की समस्या है। एक प्रकार की गंभीरता है और यह जागरूकता कि बाल यौन दुराचार के व्रण न केवल इसके शिकार होनेवाले को लेकिन परिवारों, पल्लियों और व्यापक समुदाय को घायल करते हैं।
सेन्टर फोर चाइल्ट प्रोटेक्शन नाम से जारी किया गया बहुभाषी इंटरनेट वेबसाइट जर्मनी के म्यूनिख और फ्रेंइसिंग में आधारित है इसका लक्ष्य सब धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और मेषपालीय सेवा देनेवाले नेताओं की सहायता करना है ताकि वे दुराचार की समस्या के लिए वैश्विक अभिगम अपना सकें जो न केवल कलीसियाई परिधि में लेकिन व्यापक समुदाय के लिए हो। विभिन्न धर्मप्रांतो और अन्य दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे धन से यह केन्द्र अगले तीन वर्षों के लिए चलाया जायेगा। इस केन्द्र का काम जर्मनी के यूनिवर्सिटी ओफ क्लिनिक ओफ उलम तथा परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विशेषज्ञों के समर्थन और सहयोग से चलाया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.