2012-02-08 11:41:34

मैसूरः कर्नाटक में भारतीय ख्रीस्तीयों पर टी.वी. सीरीज़


मैसूर, 08 फरवरी सन् 2012 (एशिया न्यूज़): कर्नाटक में 11 फरवरी से, दूरदर्शन पर पहली बार भारतीय ख्रीस्तीयों टी.वी. सीरीज़ आरम्भ हो रही है।

"रब्बी", शीर्षक से प्रसारित होनेवाली टी.वी. सीरीज़ कर्नाटक राज्य की आधिकारिक कन्नड़ भाषा में होगी। इस सीरिज़ के निर्माता निर्देशक एडवर्ड शामप्रसाद के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य "साम्प्रदायिक सदभाव को प्रोत्साहित करना है।" साथ ही, "मध्यम वर्ग के ख्रीस्तीय परिवारों के समक्ष प्रस्तुत दैनिक चुनौतियों" को दर्शाना है। शनिवारों एवं रविवारों को यह कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा।

श्री शामप्रसाद ने कहा कि प्रायः लोगों में यह धारणा व्याप्त होती है कि ख्रीस्तीय लोग पश्चिमी विचारधारा के होते हैं। उनमें यह भ्रम होता है कि ख्रीस्तीय लोग केवल पार्टियों, शराब तथा हँसी मज़ाक में लिप्त रहा करते हैं। उन्होंने कहा यह सब बिलकुल ग़लत है क्योंकि ख्रीस्तीय लोग भी भारतीय परम्पराओं के अनुकूल ही जीवन यापन करते हैं। इनमें विवाह तथा विभिन्न उत्सवों को मनाने के तौर तरीके भी शामिल हैं।

श्री शाम प्रसाद ने कहा कि "रब्बी" टेलेविज़न कार्यक्रम को कर्नाटक में प्रसारित करने का निर्णय सही और महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ का ख्रीस्तीय समुदाय प्रायः धार्मिक असहिष्णुता एवं हिंसक अत्याचार का शिकार बना है।











All the contents on this site are copyrighted ©.