2012-02-07 12:58:06

रोमः एशिया में बच्चों का यौन दुराचार की समस्या गम्भीर, वाटिकन


रोम, 07 फरवरी सन् 2012 (ऊका): इस बीच, बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचार के अपराधी पुरोहितों के प्रकरणों पर, वाटिकन में कार्यरत, महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स शिक्लूना ने, सोमवार को, कहा कि एशिया में बच्चों का यौन दुराचार एक प्रबल समस्या है।

रोम में सोमवार से गुरुवार तक "चंगाई और नवीनीकरण" विषय पर जारी संगोष्ठी के बारे में ऊका समाचार से बातचीत में, महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "एशिया में यह समस्या अत्यधिक प्रबल है।"

उन्होंने कहा कि कुछेक सांस्कृतिक मतभेदों के कारण, एशिया बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचार को प्रभावात्मक ढंग से रोकने में असफल रहा है।

उन्होंने कहा, "कुछेक संस्कृतियों में, यौन पीड़ितों के लिये आगे आना अत्यधिक कठिन होता है। हम इस बात पर विचार विमर्श कर रहे हैं कि ऐसी संस्कृति को किस तरह बदला जाये जो अपराधी की निन्दा करने के बजाय मौन को उचित मानती है।"

वाटिकन ने विश्व के देशों के धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों से आग्रह किया है कि मई माह तक वे, यौन दुराचारी पुरोहितों से निपटने हेतु अपने अपने सुझावों की प्रस्तावना करें।











All the contents on this site are copyrighted ©.