2012-02-02 19:54:58

कार्डिनल अंतोनी बेविलअक्वा के निधन पर संत पापा की शोक संवेदना


वाटिकन सिटी 2 फरवरी 2012 (सेदोक, जेनिथ) अमरीका में फिलाडेल्फिया के 83 वर्षीय सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंतोनी बेविलअक्वा का मंगलवार को निधन हो गया।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अमरीका में फिलाडेल्फिया के महाधर्माध्यक्ष को शोक संवेदना का तार संदेश भेजकर फिलाडेल्फिया के मसीही रेवड़ के मध्य अनेक वर्षों की प्रेरितिक सेवकाई, सामाजिक न्याय के प्रति उनका समर्पण तथा प्रवासियों की मेषपालीय सेवा और द्वितीय वाटिकन महासभा के बाद के वर्षों में कलीसियाई विधान के संशोधन में स्वर्गीय कार्डिनल बेविलअक्वा द्वारा अर्पित विशेष योगदान का स्मरण किया।

दिवंगत कार्डिनल अंतोनी जोसेफ बेविलअक्वा का जन्म 17 जून 1923 को न्यूयार्क के ब्रुकलिन में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 11 जून 1949 को हुआ था। उन्होंने 1956 में रोम स्थित परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय से कलीसियाई विधआन में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। 1975 में सिविल ला में डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने न्यूयार्क , पेन्सिलवेनिया और अमरीका की सुप्रीम कोर्ट में वकालत किया। वे सन 1971 में ब्रुकलिन के धर्माध्यक्ष द्वारा काथलिक प्रवसन और शरणार्थी कार्यालय के संस्थापक निदेशक नियुक्त किये गये। वे सन 1976 में ब्रुकलिन धर्मप्रांत के चांसलर नियुक्त किये गये तथा सन 1983 तक इस पद पर रहकर कलीसिया को अपनी सेवाएँ अर्पित किया। उन्होंने 1977 से 1980 तक कानून का अध्यापन किया। वे सन 1980 में धर्माध्यक्ष अभिषिक्त किये गये तथा उन्होंने ब्रुकलिन धर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष के रूप में काम किया। संत पापा जोन पौल द्वितीय ने उन्हें 1983 में पिट्सबर्ग धर्मप्रांत का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया तथा 1987 में वे फिलाडेल्फिया के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये।

कार्डिनल बेविलअक्वा ने परमधर्मपीठ की विभिन्न समितियों तथा अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की समितियों में सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

फिलाडेल्फिया के महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स कापुट ने कहा कि कार्डिनल बेविलअक्वा का निधन ऐसे समय में हुआ जब महाधर्मप्रांत के सामने बहुत चुनौतियाँ हैं। ऐसे कठिन समय में वे सबलोगों को आमंत्रित करते हैं कि कलीसिया तथा उनके मिशन के नवीनीकरण के लिए वे एक साथ प्रार्थना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.