2012-02-01 11:30:03

वाटिकन सिटीः मेक्सिको और क्यूबा में सन्त पापा की यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 01 फरवरी सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन ने मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की मेक्सिको एवं क्यूबा यात्राओं का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया।

प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार, 23 मार्च को सन्त पापा मेक्सिको के लिये रवाना होंगे। 23 से 26 मार्च तक मेक्सिको की यात्रा तय है जिसके उपरान्त 26 से 28 तक सन्त पापा क्यूबा की यात्रा करेंगे तथा 29 मार्च को पुनः रोम लौटेंगे।

इन दो देशों में अपनी यात्राओं के दौरान सन्त पापा क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो, मेक्सिको के राष्ट्रपति फिलिप कालदेरॉन तथा इन देशों के काथलिक धर्माधिकारियों से मुलाकातें करेंगे।

क्यूबा में सन्त पापा एल कोबरे स्थित माँ मरियम के तीर्थ पर प्रार्थनाएँ अर्पित करेंगे तथा यहाँ लातीनी अमरीका एवं करीबियाई देशों के काथलिक धर्माध्यक्षों को अपना सन्देश देंगे।

23 से 29 मार्च तक आयोजित उक्त यात्रा के दौरान सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तीन बहीर्द्वारी स्थलों पर ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। इनमें क्यूबा की संरक्षिका "एल कोबरे की मरियम" के तीर्थ की चौथी शताब्दी के उपलक्ष्य में अर्पित किया जानेवाला ख्रीस्तयाग समारोह भी शामिल है।

मेक्सिको में सन्त पापा लियोन के पीस स्केय़र में आयोजित एक विशिष्ट समारोह के दौरान बच्चों से मुलाकात करेंगे तथा क्यूबा के एल कोबरे में वे लातीनी अमरीका एवं करीबियाई देशों के काथलिक धर्माध्यक्षों एवं याजकवर्ग के साथ सान्ध्य वन्दना का पाठ कर अपना सन्देश देंगे।

अमरीकी देशों में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यह तीसरी प्रेरितिक यात्रा होगी। इससे पूर्व सन् 2007 में ब्राज़ील तथा सन् 2008 में सन्त पापा उत्तरी अमरीका की प्रेरितिक यात्राएँ कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.