2012-02-01 11:30:57

वाटिकन सिटीः महाधर्माध्यक्ष मोरालिया वेनिस के प्राधिधर्माध्यक्ष मनोनीत


वाटिकन सिटी, 01 फरवरी सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण वेनिस महाधर्मप्रान्त का कार्यभार इटली के ला स्पेसिया धर्माध्यक्ष फ्राँचेस्को मोरालिया के सिपुर्द कर उन्हें वेनिस का नया प्राधिधर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।

ग़ौरतलब है कि वेनिस की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ, कलीसिया के लिये, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इसलिये है कि पूर्व में यहीं के तीन प्राधिधर्माध्यक्षों को सन्त पापा नियुक्त किया गया था। 20 वीं शताब्दी के सन्त पापा पियुस दसवें, सन्त पापा जॉन 23 वें तथा सन्त पापा जॉन पौल प्रथम, तीनों ही वेनिस के प्राधिधर्माध्यक्ष रह चुके थे।

31 जनवरी को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने धर्माध्यक्ष मोरालिया को वेनिस का नया प्राधिधर्माध्यक्ष मनोनीत किया। यह पीठ विगत जून माह से खाली थी जब सन्त पापा ने वेनिस के प्राधिधर्माध्यक्ष आन्जेलो स्कोला को मिलान का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिया था।

वेनिस के नवनियुक्त प्राधिधर्माध्यक्ष मोरालिया 2007 से ला स्पेसिया के धर्माध्यक्ष थे। सन् 1994 से सन् 2007 तक आप इटली के लिगुरिया प्रान्त स्थित विश्वविद्यालय में सैद्धान्तिक एवं संस्कारीय ईश शास्त्र के प्राध्यापक थे। इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की "सम्प्रेषण एवं संस्कृति सम्बन्धी समिति" के भी आप अध्यक्ष हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.