2012-01-27 17:30:33

होली सी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ की तीन संविदाओं की अभिपुष्टि


वाटिकन रेडियो 27 जनवरी 2012 (वीआर वर्ल्ड) वाटिकन सिटी की ओर से होली सी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की तीन संविदाओं की अभिपुष्टि कर दी है। ये तीन संविदाएं हैं- आंतकवाद को वित्तीय सहायता की रोकथाम संबंधी अंतरराष्ट्रीय संविदा (न्यूयार्क 1999), संगठित अपराध पर रोकथाम संबंधी अंतरराष्ट्रीय संविदा (पालेरमो 2000) तथा मादक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टनसेस के अवैध व्यापार पर रोक लगाने संबंधी संविदा (वियेना 1988)
वाटिकन के विदेश मामलों संबंधी विभाग के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेम्बेरती ने सोमवार को कहा कि यह कदम विभिन्न देशों की सीमाओं से परे होनेवाली आपराधिक गतिविधियों के गंभीर स्वरूपों को रोकने तथा इनका सामना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के उपयुक्त साधनों द्वारा विभिन्न देशों के प्रयासों को होली सी द्वारा मान्यता देने के अगले चरण को प्रस्तुत करता है।
संत पापा स्मरण कराते हैं कि आतंकवाद और संगठित अपराध मानव की मर्यादा तथा विश्व के हर देश में जनहित को खतरे में डालते हैं। इसलिए न्यायिक साधन जो अवैध गतिविधियों के इन रूपों का विरोध करते हैं वे शांति और सुरक्षा को बढाने में योगदान देते हैं। इन तीनों संविदाओं की अभिपुष्टि करने के साथ ही होली सी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ प्रभावी और व्यवहारिक समर्पण में सहयोग करने के अपने मनोरथ को व्यक्त करती है जो उसकी प्रकृति और मिशन के सुसंगत है ताकि अंतरराष्ट्रीय शांति और न्याय की गारंटी हो। इन तीनों संधियों द्वारा अर्पित नये विधायी साधनों का लक्ष्य वाटिकन सिटी तथा अन्य देशों की ट्रिब्यूनलों के मध्य सहयोग के स्तर को उपर उठाना भी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.