2012-01-25 12:42:23

कर्नाटकः प्रार्थनारत 20 ख्रीस्तीयों पर आक्रमण, बलात धर्मान्तरण का आरोप


कर्नाटक, 25 जनवरी सन् 2012 (एशिया न्यूज़): कर्नाटक राज्य के हलियाल नगर में 23 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक हिन्दू दल के दर्ज़नों कार्यकर्त्ताओं ने तेह फैलोशिप ऑफ न्यू लाईफ के लगभग 20 ख्रीस्तीयों पर आक्रमण कर उन्हें घायल कर दिया।

ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने इस बात पर गहन चिन्ता व्यक्त की कि सन् 2012 में इस प्रकार की बर्बरता जारी है। उन्होंने कहा, "सन् 2012 में भी ख्रीस्तीयों पर आक्रमण जारी हैं। इस वर्ष के आरम्भ से अब तक तीन आक्रमण हो चुके हैं।"

प्राप्त समाचारों के अनुसार 23 जनवरी को जब हलियाल नगर के, लगभग 20 ख्रीस्तीय धर्मानुयायी, पास्टर कल्लाप्पा चन्द्रकान्त एवं उनके सहयोगी किशोर कावालेकर के नेतृत्व में प्रार्थना कर रहे थे तब अचानक दर्ज़नों हिन्दु चरमपंथियों ने हमला बोल दिया जिसमें कई विश्वासी घायल हो गये। हमलावरों ने पास्टर एवं उनके सहयोगी पर बलात धर्मान्तरण आरोप लगाकर उनकी पिटाई की तथा उन्हें एक वृक्ष पर बाँध दिया। बाद में हमलावरों ने पुलिस को बुला लिया जिसने पास्टर चन्द्रकान्त एवं उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया जबकि हमलावरों पर कोई कारर्वाई नहीं की।

सन् 2008 में कर्नाटक में भाजपा नेतृत्व की सरकार के आ जाने के बाद से हिन्दु चरमपंथियों ने अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हमलों को सघन कर दिया था।

श्री जॉर्ज ने कहा, "सरकारी अधिकारियों तथा भाजपा समर्थित हिन्दु चरमपंथियों के बीच साँठ गाँठ, कर्नाटक में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की उत्तरजीविता पर, गम्भीर ख़तरा उत्पन्न कर रही है।"

26 जनवरी के सन्दर्भ में उन्होंने कहा, "कल हमारा देश 62 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा हैः यह अनिवार्य है कि संविधान में निहित धर्मनिर्पेक्षता के प्रत्यायकों का आश्वासन सभी को मिले तथा देश के सभी राज्य इनका पालन करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.