2012-01-21 13:52:29

ख्रीस्तीय विरोधी मामलों के निबटारे के लिये सामने आयी ‘सीएलए’


नई दिल्ली, 21 जनवरी, 2012(कैथन्यूज़) ‘क्रिश्चियन लीगल एसोसिएशन’ (सीएलए) ने कर्नाटक और उड़ीसा में ईसाई विरोधी हिंसा संबंधी अदालत में दायर मामलों में न्याय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभायी है ।
उक्त बात की जानकारी देते हुए पुणे के विजयन भाष्करण ने बताया कि सीएलए के प्रयासों से कई अभियुक्तों को इस मामले में सजा भी मिली है।
उन्होंने बतलाया कि कर्नाटक के सेवानिवृत्त जज मिखाएल सल्दान्ह सीएलए की प्रमुख रीढ़ हैं।
उन्होंने बताया कि सिटी चर्च, संत अन्ना चर्च. और गुड शेपड चर्च में लीगल सेल खुल जाने से लोगों को मुफ़्त में आसानी से कानूनी सलाह मिल रही है।
अब तक विभिन्न मामलों जैसे - घरेलु हिंसा, तलाक और अन्य 20 मामलों में इन सेंटरों से लोगों को कानूनी सलाह होने लगे हैं।
विदित हो कि सीएलए के प्रयासों से करीब 600 विभिन्न कानूनी सलाहकार एक दूसरे से जुड़ गये है।
उन्होंने बताया कि सीएलए एक का प्रमुख उद्देश्य है कि वे ख्रीस्तीय वकीलों को एक मंच पर लायें ताकि व्यावसायिक तथा आध्यात्मिक रूप से येसु की शिक्षा का प्रचार करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.