2012-01-20 17:39:59

न्यूकटेक्यूमेनल अभियान की धर्मशिक्षा निर्देशिका को स्वीकृति


वाटिकन सिटी 20 जनवरी 2012 (सेदोक, वीआर वर्ल्ड ) न्यूकटेक्यूमेनल वे के ख्रीस्तीय जीवन को अपनाने के लिए की जानेवाली धर्मशिक्षा यात्रा या निर्देशिका को लोकधर्मियों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान करने की शुक्रवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की। । इस अवसर पर वाटिकन के संत पापा पौल षष्टम सभागार में इस अभियान के लगभग 7 हजार सदस्य उपस्थित थे। न्यूकैटेक्यूमेनल वे को स्वीकृति प्रदान किये जाने का मामला दिव्य आराधना और संस्कार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के पास विगत 15 वर्षों से था। सन 2008 में होली सी ने इस अभियान के संविधानों के अंतिम संस्करण को स्वीकृति प्रदान की थी तथा विगत वर्ष कैटेकेटिकल डायरेक्टरी के तेरह ग्रंथों को स्वीकृति प्रदान किया गया था।
संत पापा ने इस समारोह के अवसर उपस्थित सदस्यों को सहर्ष सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति संत पेत्रुस के उत्तकाधिकारी और सम्पूर्ण कलीसिया के साथ सामुदायिकता में विश्वास को जीने के आनन्द को प्रदर्शित करनेवाला दर्शनीय साक्ष्य तथा सुसमाचार के साहसी उदघोषक होने को व्यक्त करता है। वे प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देते हैं कि सुसमाचार प्रचार के काम में वे अपना विशिष्ट योगदान दें.
संत पापा ने यूरोप, उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरीका और अफ्रीका में 17 मिसियो अड जेनटेस को भेजा। प्रत्येक मिसियो एड जेन्टेस समूह में एक पुरोहित तथा तीन या चार परिवार शामिल होते हैं जिनसे कहा जाता है कि वे एक साथ विश्व के उन भागों में जायें जहां अब तक ईसाईयत नहीं पहुँची है या जिन लोगों ने कभी सुसमाचार नहीं सुना है। ये 17 मिसियो एड जेन्टेस समूह उन 40 मिसियो एड जेन्टेस समूहों का अनुसरण कर रहे हैं जिन्हें संत पापा ने पिछले वर्षों में सम्पूर्ण विश्व में भेजा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.