2012-01-17 12:29:43

मुम्बईः ख्रीस्तीय उद्योगपति नीति शास्त्र, निर्धनों एवं हाशिये पर रहनेवालों पर ध्यान दें


मुम्बई, 17 जनवरी सन् 2012 (एशिया न्यूज़): मुम्बई में 13 तथा 14 जनवरी को सम्पन्न भारत के ख्रीस्तीय उद्योगपतियों एवं व्यापारियों के सम्मेलन का उदघाटन मुम्बई के काथलिक धर्माधिपति, कार्डिनल ऑसवर्ल्ड ग्रेशियस ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय उद्योगपतियों में उत्कर्ष, श्रेष्ठता एवं सफलता की प्यास होना अनिवार्य है किन्तु इनके साथ साथ उनमें निर्धनों एवं हाशिये पर जीवन यापन करनेवाले दरिद्रों की सहायता करने की इच्छा का होना भी ज़रूरी है। सुसमाचार के कुछ अंशों को उद्धृत कर कार्डिनल महोदय ने उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से निवेदन किया कि वे नैतिकता के नियमों का पालन करें तथा अपने ज़रूरतमन्द भाई की आवश्यकताओं के प्रति सदैव संवेदशील रहें।

सम्पूर्ण भारत से उक्त सम्मेलन में लगभग 400 ख्रीस्तीय उद्योगपति एवं व्यापारी एकत्र हुए थे।

विभिन्न प्रवक्ताओं ने मानवाधिकार, वित्त व्यवस्था, औद्योगिक विकास, तकनीकी, उपभोक्ताओं से सम्पर्क एवं उपभोक्ताओं की ज़रूरतों, सफलताओं आदि विषयों पर प्रभाषण दिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.