2012-01-14 12:16:34

स्पेन में गिरजाजाने वालों की संख्या सिर्फ़ 13 प्रतिशत


मैडरिड, 14 जनवरी, 2012 ( सीएनए) स्पेन के सेंटर फॉर सोसयोलोजिकल स्टडीस द्वारा किये गये एक सर्वे के अनुसार स्पेन में कुल जनसंख्या की 70 प्रतिशत जनता के काथलिक धर्म मानने के बावजूद में सिर्फ़ 13.6 फीसदी लोग ही अपने ख्रीस्तीय विश्वास के अनुसार रविवारीय पूजनविधि समारोहों में हिस्सा लेते हैं।
सर्वे के अनुसार 74.4 प्रतिशत काथलिक और 1.9 प्रतिशत अन्य धर्मावलंबी अपने को विश्वासी बतलाने का दावा तो करते हैं पर उनमें से 58.2 प्रतिशत लोग कभी भी गिरजा नहीं जाते हैं। पिछले वर्ष गिरजा नहीं जानेवालों की संख्या 57.8 प्रतिशत थी।
सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे लोगों की संख्या में वृद्धि पायी गयी है जो विवाह, प्रथम परमप्रसाद, दफ़न क्रिया के अलावा अन्य रविवारीय पूजन विधि समारोह में हिस्सा लेते हैं। पिछले वर्ष यह 16.4 प्रतिशत था जो बढ़कर 17.7 प्रतिशत हो गया है जब क जो अपने विश्वास की अभिव्यक्ति महीना में सिर्फ़ एक बार ही करत हैं उनकी संख्या 10.1 प्रतिशत से पिछले साल से घटकर 7.3 प्रतिशत हो गयी है।
सर्वेक्षण से इस बात का पता चला है कि न केवल काथलिक धर्म के अनुयायियों में गिरावट आयी है पर अन्य धर्म के अनुयायियों की संख्या में 2.5 प्रतिशत से घटकर 1.9 प्रतिशत हो गयी है और नास्तिकों की संख्या में 15 प्रतिशत से घटकर 14.7 प्रतिशत रह गयी है।












All the contents on this site are copyrighted ©.