2012-01-13 15:59:32

होली सी के प्रयासों की दिशा विश्वव्यापी बंधुत्व की स्थापना है


वाटिकन सिटी 11 जनवरी 2012 जेनिथ वाटिकन के साथ कूटनैतिक संबंध रखनेवाले देशों के राजदूतों के लिए 11 जनवरी को आयोजित भोज के समय वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने कहा कि होली सी के प्रयासों की दिशा विश्वव्यापी बंधुत्व की स्थापना करने की ओर निर्देशित है। वे राजदूतों के संवेदनशील कार्यों की सराहना करते हैं जो उन्हें होली सी तथा उनके अपने-अपने देशों के मध्य सतत और फलप्रद संवाद की सेवा में सौंपे गये हैं।
संत पापा के सम्बोधन पर चिंतन करते हुए कार्डिनल बेरतोने ने बल दिया कि 179 राजदूत जो होली सी से जुड़े हैं वे समाज के जीवन में चर्च के महत्वपूर्ण योगदान, विशेष रूप से चिकित्सा सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में दिये जानेवाले योगदान को व्यक्त करते हैं। शिक्षा के संदर्भ में कार्डिनल महोदय ने युवाओं द्वारा दिये जानेवाले योगदान के बारे में संत पापा द्वारा व्यक्त विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि अपने उत्साह और आदर्शों के द्वारा तथा अपनी उम्मीदों और चिंताओं के द्वारा युवाजन संसार को आशा अर्पित करते हैं।
कार्डिनल बेरतोने ने संत पापा के प्रस्तावों के कुछेक बिन्दुओं का भी उल्लेख किया जो विश्व को संकट से उबरने में सहायता दे सकते हैं। आर्थिक एवं वित्तीय संकट जो गंभीर रूप से वर्तमान समय में व्याप्त प्रतीत होती है। कार्डिनल महोदय ने कहा कि ये विषय होली सी अपने मूल में रखती है जो इसके कार्यों को अनुप्राणित करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.