2012-01-09 12:28:40

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें ने सिस्टीन प्रार्थनालय में 16 बच्चों को बपतिस्मा प्रदान किया


वाटिकन सिटी, 09 जनवरी सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन स्थित सिस्टीन प्रार्थनालय में, रविवार को, प्रभु के बपतिस्मा पर्व के दिन, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 16 बच्चों को बपतिस्मा संस्कार प्रदान किया।

वाटिकन का सिस्टीन प्रार्थनालय माईकल आन्जलो द्वारा किये रंग चित्रों से भरा विश्व विख्यात प्रार्थनालय है। इसी प्रार्थनालय में, कार्डिनल मण्डल के सदस्यों द्वारा काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु यानि सन्त पापा का चुनाव किया जाता है।

रविवार को सन्त पापा ने वाटिकन के इस प्रार्थनालय में विभिन्न देशों के 16 बच्चों को बपतिस्मा संस्कार प्रदान कर औपचारिक रूप से उनका नाम लेकर उन्हें काथलिक कलीसिया में प्रवेश कराया।

ख्रीस्तयाग प्रवचन में सन्त पापा ने अभिभावकों, माता पिताओं तथा धर्म माता पिताओं से आग्रह किया कि वे बच्चों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने उनसे कहा, "बच्चों को शिक्षा प्रदान करना एक चुनौतिपूर्ण कार्य है जिसके लिये सतत् प्रार्थना की आवश्यकता होती है।"

सन्त पापा ने आशा व्यक्त की बच्चे प्रज्ञा, विवेक एवं कृपा में उत्तरोत्तर उन्नति करते रहें।

विश्वविख्यात माइकल एंजेलो के रंगचित्रों से भरे वाटिकन के सिस्टीन प्रार्थनालय में, परम्परागत रूप से, प्रति वर्ष जनवरी माह के आरम्भ में, प्रभु के बपतिस्मा पर्व पर, सन्त पापा बपतिस्मा संस्कार प्रदान करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.