2012-01-05 11:41:10

बांग्लादेशः धर्म सम्बन्धी पुस्तकें न मिलने पर काथलिक शिक्षकों ने जताया रोष


बांग्लादेश, 05 जनवरी सन् 2012 (कैथन्यूज़): बांगलादेश में नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी स्कूलों में सरकार द्वारा नई पुस्तकें वितरित की जा रही हैं किन्तु काथलिक शिक्षकों ने शिकायत की है कि सभी पुस्तकें आ जाने के बावजूद अधिकारियों ने ख्रीस्तीय धर्म सम्बन्धी पुस्तकों को नहीं भेजा है।

प्रतिवर्ष नये वर्ष के उपलक्ष्य में बांगलादेश का शिक्षा मंत्रालय "टेक्स्ट बुक डिस्ट्रीब्यूशन फेसटीवल" नामक पहल के तहत मुफ्त में स्कूली छात्रों को पुस्तकें वितरित करता है। किन्तु, काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षक अभी भी नहीं जानते हैं कि उन्होंने नेशनल कुरीकुलुम एवं टेक्स्ट बोर्ड से जो पुस्तकें मांगी थी वे उन्हें मिलेंगी अथवा नहीं।

नातोर में सेन्ट जोसफ प्रायमरी स्कूल के हेडमास्टर हिलेरियुस रोज़ारियो ने कहा, "हमें अब तक एक भी ख्रीस्तीय धर्म सम्बन्धी पुस्तक नहीं मिली है। विगत वर्ष भी जिन पुस्तकों का हमने निवेदन किया था वे हमें नहीं मिली थीं।"

उन्होंने बताया कि यदि काथलिक स्कूल पचास पुस्तकों का निवेदन करते हैं तो उन्हें मुश्किल से पाँच पुस्तकें भेजी जाती हैं।

मोंगला में सेन्ट पौल्स हाईस्कूल के हेडमास्टर काथलिक पुरोहित फादर मार्टिन मोन्डोल ने भी कुछ इसी प्रकार की कहानी सुनाई।

उन्होंने कहा, "हमें कभी भी ख्रीस्तीय साहित्य समय पर नहीं मिल पाया। इस वर्ष भी सभी अन्य पुस्तकें हमें प्राप्त हो गई हैं किन्तु ख्रीस्तीय धर्म सम्बन्धी पुस्तकें नहीं मिली हैं।"

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार इस समस्या पर विचार करे।"

नेशनल कुरीकुलुम एवं टेक्स्ट बोर्ड तथा शिक्षा मंत्रालय ने समस्या पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

काथलिक कलीसिया बांग्लादेश में 288 काथलिक स्कूलों एवं कॉलेजों का संचालन करती है, जिनमें से 55 शिक्षण संस्थाएँ केवल ढाका में संचालित की जा रही हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.