2012-01-03 12:24:11

वाटिकन सिटीः नाईजिरियाई महाधर्माध्यक्ष ने सरकार के हस्तक्षेप की मांग की


वाटिकन सिटी, 03 जनवरी सन् 2012 (सेदोक): नाईजिरिया में, जोस के काथलिक धर्माधिपति इग्नेशियस कायगामा ने ख्रीस्तीयों के विरुद्ध इस्लामी चरमपंथियों की हिंसा पर रोक लगाने हेतु सरकार के निर्णायक हस्तक्षेप की मांग की है।

वाटिकन रेडियो से टेलीफोन वार्ता में महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "गिरजाघर नष्ट हो गये हैं, कई लोग मारे गये हैं और हिंसा थमने का कोई चिन्ह नज़र नहीं आ रहा है। जब तक सरकार आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ा रुख नहीं अपनायेगी तब तक निर्दोष लोग उनकी हिंसा के शिकार बनते रहेंगे।"

प्राप्त समाचारों के अनुसार इस्लामी आतंकवादी दल "बोको हरम" ने नाईजिरिया में ईसाइयों को उत्तर छोड़कर जाने के लिये तीन दिन का अल्तीमेत्तम दिया है। आतंकवादियों का कहना है कि वे देश के उन हिस्सों में सरकारी सैनिकों से लड़ते रहेंगे, जहां राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने, 25 दिसम्बर को, क्रिसमस महापर्व के दिन हुए बम विस्फोटों के बाद आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर रखी है। इन हमलों में 50 से अधिक ख्रीस्तीय धर्मनुयायियों की हत्या हो गई थी।

महाधर्माध्यक्ष कायगामा ने कहा कि उन्होंने ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से गिरजाघरों एवं अपने निवासों पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। तथापि, यह अपील भी की है कि बदला लेने के आशय से किसी प्रकार की जवाबी कार्रवाई नहीं की जाये तथा हर हालत में शांति बनाये रखी जाये। महाधर्माध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि आतंकवादियों के घृणा प्रचार के बावजूद नाईजिरिया के ख्रीस्तीय एवं मुसलमान, न्याय, शान्ति एवं बेहतर जीवन के लिये एकजुट होकर कार्य करेंगे।

महाधर्माध्यक्ष के अनुसार, "कुछ विदेशी शक्तियाँ नाईजिरिया को अस्थिर कर उसका लाभ उठाना चाहती हैं और इसीलिये वे "बोको हरम" जैसे आतंकवादी दलों को शस्त्र आदि प्रदान कर समर्थन दे रहीं हैं किन्तु हम वार्ताओं द्वारा शान्ति की स्थापना के लिये कृत संकल्प हैं, हम नाईजिरिया को नष्ट कदापि न होने देंगे।"









All the contents on this site are copyrighted ©.