2011-12-29 11:50:59

मेक्सिको सिटीः मार्च 23 से 26 तक बेनेडिक्ट 16 वें मेक्सिको की यात्रा करेंगे


मेक्सिको, 29 दिसम्बर सन् 2011 (सी.एन.एस.): मेक्सिको के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर मानुएल कोर्राल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, आगामी 23 से 26 मार्च तक मेक्सिको की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। इससे पूर्व "रिफोर्मा" समाचार पत्र ने मेक्सिको में सन्त पापा की आगामी यात्रा की ख़बर प्रकाशित की थी।

फादर मानुएल कोर्राल ने इस बात पर बल दिया कि महाधर्मप्रान्त द्वारा प्रकाशित सन्त पापा की यात्रा का कार्यक्रम आधिकारिक नहीं है तथापि उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सन्त पापा ग्वानाहुआतो तथा पश्चिमी-केन्द्रीय मेक्सिको के आस पास के क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

"रिफोर्मा" समाचार पत्र ने मेक्सिको के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष कारलोस आगियार रेतेस से बातचीत के बाद प्रकाशित किया है कि 25 मार्च को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें मेक्सिको सिटी से 220 किलो मीटर की दूरी पर बसे लियोन शहर के निकट ग्वानाहुआतो पार्क में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

मेक्सिको के बाद सन्त पापा क्यूबा की भी यात्रा करेंगे। सन् 2005 में काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद से, इन दोनों ही देशों में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यह प्रथम प्रेरितिक यात्रा होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.