2011-12-28 12:50:31

बेथलेहेमः भारत के ख्रीस्तीय तीर्थयात्रियों ने किया शान्ति हेतु प्रदर्शन


बेथलेहेम, 28 दिसम्बर सन् 2011 (पी.टी.आई.): भारत से इसराएल की यात्रा पर निकले सैकड़ों ख्रीस्तीय तीर्थयात्रियों ने 24 दिसम्बर को, क्रिसमस की पूर्व सन्ध्या, प्रभु येसु मसीह की जन्म भूमि बेथलेहेम में शान्ति हेतु प्रदर्शन किया।

भारत के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 500 ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने बेथलेहेम की सड़कों पर शान्ति प्रदर्शन किया।

केरल के काथलिक पुरोहित फादर स्लीबा कटपुमांगाप्पु ने शान्ति मार्च का नेतृत्व किया और कहा कि विगत कुछ माहों से मध्यपूर्व के विभिन्न देशों में हो रही उथल पुथल ने उन्हें, येसु के जन्मस्थल पर, शान्ति हेतु प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

बेथलेहेम की यात्रा का आयोजन करनेवाले स्कोपुस वर्ल्ड ट्रेवल के जोस लीबा ने पी.टी.आई. न्यूज़ को बताया कि बेथलेहेम में शान्ति मार्च के प्रति भारत के ख्रीस्तीयों ने हर्ष एवं अभिरुचि का प्रदर्शन किया था।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तमिल नाड एवं केरल के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने, मुल्लापेरियार बान्ध विवाद के शान्तिपूर्ण समाधान के लिये भी, बेथलेहेम में ही एक अलग प्रार्थना सभा का आयोजन किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.