2011-12-28 12:46:34

बर्लिन: ख्रीस्त में विश्वास करना सीखो, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें


बर्लिन, 28 दिसम्बर सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बर्लिन में जारी टेज़े समुदाय के तीन दिवसीय प्रार्थना सम्मेलन में भाग लेनेवाले लगभग 30,000 युवाओं को प्रेषित सन्देश में उनसे आग्रह किया है कि वे प्रभु ख्रीस्त में विश्वास करना सीखें।

28 दिसम्बर से पहली जनवरी तक जारी टेज़े लोकधर्मी समुदाय का सम्मेलन पहली बार जर्मनी के बर्लिन शहर में आयोजित किया गया है।

अपने सन्देश में सन्त पापा ने सम्मेलन के प्रतिभागियों से निवेदन किया कि वे प्रभु ख्रीस्त में अपने विश्वास को मज़बूत करें।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लिखाः "जैसा कि आप जानते हैं, विश्वास अन्धा भोलाभालापन नहीं है। अपने आपको भय के बन्धनों से मुक्त कर, ख्रीस्त में अपने विश्वास को सुदृढ़ कर तथा पवित्रआत्मा से प्रेरणा पाकर आप समस्याओं को समझने का विवेक पा सकेंगे तथा वर्तमान जगत के स्त्री पुरुषों के समक्ष आनेवाली चुनौतियों का सामना करने लिये तैयार रह सकेंगे।"










All the contents on this site are copyrighted ©.