2011-12-28 12:51:25

इस्लामाबादः शाहबाज़ भट्टी की हत्या के लिये मुस्लिम आतंकवादी ज़िम्मेदार, अन्तरिम मंत्री


इस्लामाबाद, 28 दिसम्बर सन् 2011 (एशियान्यूज़): इस्लामाबाद के फातिमा गिरजाघर में आयोजित एक क्रिसमस समारोह के दौरान पाकिस्तान के अन्तरिम मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि जिन लोगों ने काथलिक धर्मानुयायी और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज़ भट्टी की हत्या की थी वे सिफा-ए-सहाबा मुस्लिम आतंकवादी दल के थे।

मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार इन्टरपोल के साथ मिलकर शाहबाज़ भट्टी के हत्यारों को वापस पाकिस्तान लाने का भरसक प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि हत्या के उपरान्त उक्त दल के आतंकवादी दुबई फरार हो गये थे।

हत्या के शिकार शाहबाज़ भट्टी के भाई तथा राष्ट्रीय मैत्री सलाहकार डॉ. पौल भट्टी ने अन्तरिम मंत्री रहमान मलिक के वकतव्य का स्वागत किया तथा आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर न्यायोचित दण्ड दिया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि मंत्री मलिक का वकतव्य शाहबाज़ भट्टी की हत्या पर कुछ समाचारों में लगाई अटकलों का अन्त करेगा। कुछेक समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया था कि शाहबाज़ भट्टी की हत्या सम्पत्ति पर उनके परिवार में उठे विवादों के कारण हुई थी।












All the contents on this site are copyrighted ©.