2011-12-26 11:19:41

तमिल नाडः नाव के पलटने से 22 डूबे


तमिल नाड, 26 दिसम्बर सन् 2011 (ऊका समाचार): तमिल नाड की पुलीकेट झील में, रविवार को, क्रिसमस महापर्व के दिन, एक नाव के पलटने से एक ख्रीस्तीय परिवार के 22 सदस्यों की, डूब जाने से मौत हो गई।

अधिकारियों के अनुसार, होटेल व्यावसायी ख्रीस्तीय धर्मानुयायी सुन्दरा पानडियन, अपने पोते का बपतिस्मा संस्कार मनाने के बाद क्रिसमस मनाने के लिये झील पर निकले थे। नाव में कुल 26 व्यक्ति थे जिसके पलट जाने से 22 व्यक्तियों की मौत हो गई।

केवल परिवार के तीन सदस्य और नाव के कप्तान बच पाये हैं।

बी.बी.सी. से प्राप्त समाचारों के अनुसार तैराकियों एवं राहत कर्त्ताओं ने रातभर जीवित बचे व्यक्तियों की खोज की किन्तु कोई नहीं मिला। मरनेवालों के शव भी नहीं मिले हैं।

पत्रकारों को अधिकारियों ने बताया कि पानडियन का परिवार जिस नाव पर सवार था वह मछली पकड़ने के काम में आनेवाली नाव थी जिसपर केवल 10 व्यक्ति सवार हो सकते थे। उन्होंने कहा कि प्रचण्ड वायु तथा अतिरिक्त भार के कारण नाव पलट गई तथा यह दुर्घटना हुई।

अधिकारियों के अनुसार मछुओं द्वारा पर्यटकों को झील की सैर कराने ले जाना आम बात है।

सुन्दरा पानडियन तथा उनका परिवार चर्च ऑफ साऊथ इण्डिया की प्रॉटेस्टेण्ट कलीसिया का सदस्य था।









All the contents on this site are copyrighted ©.