2011-12-25 11:47:06

वाटिकन सिटीः क्रिसमस के व्यावसायीकरण पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने चिन्ता जताई


वाटिकन सिटी, 25 दिसम्बर सन् 2011 (सेदोक): सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें क्रिसमस महापर्व के उपलक्ष्य में, 24 तथा 25 दिसम्बर को मध्यरात्रि, वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग किया जिसमें देश विदेश से हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

ख्रीस्तयाग प्रवचन में इस अवसर पर सन्त पापा ने काथलिकों से आग्रह किया कि वे ख्रीस्तजयन्ती की पवित्रता को बरकरार रखें। इस महापर्व के व्यावसायीकरण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सन्त पापा कहा कि इससे प्रभु ख्रीस्त जयन्ती का वास्तविक अर्थ ही गुम हो गया है। सन्त पापा ने काथलिक विश्वासियों का आह्वान किया कि वे ख्रीस्तजयन्ती को बाहरी साज सज्जा और तड़क भड़क से अलग रखकर देखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रभु ख्रीस्त के जन्म की कहानी पर मनन चिन्तन कर सच्चे आनन्द एवं प्रकाश की खोज की जा सकती है।

ख्रीस्तयाग प्रवचन में सन्त पापा ने विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में नित्य बढ़ती हिंसा पर खेद व्यक्त किया तथा संघर्षों एवं राजनैतिक उथल पुथल के कारण निर्धनता एवं अभाव में जीवन यापन कर रहे लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन कर उनके लिये प्रभु ईश्वर से प्रार्थना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.