2011-12-24 10:49:43

पश्चिमी जावाः इस्लामी चरमपंथी दलों ने दी धमकी, क्रिसमस समारोह भंग होने की आशंका


पश्चिमी जावा, 24 दिसम्बर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): इण्डोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रान्त स्थित पारुँग के इस्लामी चरमपंथी संगठन ने स्थानीय काथलिक समुदाय को अवकाश के दिनों में हमलों की धमकियाँ दीं हैं। विशेष रूप से, जॉन बैपटिस्ट गिरजाघर पर आक्रमण की आशंका है जिसकी जॉमीन तथा इस पर निर्मित गिरजाघर पर विवाद चल रहा है। मुसलमानों का दावा है कि उक्त ज़मीन उनकी है।

इस्लामी रूढ़िवादी दल "पारुँग मुसलमान समाज" ने एक वकतव्य जारी कर ख्रीस्तीयों को, क्रिसमस के दौरान हमलों की, धमकियाँ दी हैं।

इण्डोनेशियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर बेनी सूसेत्यो ने कहा कि इस्लामी चरमपंथी दल इस प्रकार के "शत्रुतापूर्ण व्यवहार" से राष्ट्र की धर्मनिरपेक्ष छवि को गन्दा कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय सरकारी अधिकारियों पर भी आरोप लगाया जो आराधना स्थलों सम्बन्धी विवादों पर समझौता नहीं कराना चाहते हैं।

जॉन बैपटिस्ट चर्च की तरह ही इस्लामी रूढ़िवादियों ने वारू गाँव के पल्ली गिरजाघर को भी "अवैध निर्माण" करार दिया है जबकि इस गिरजाघर का निर्माण, छः वर्ष पूर्व, सरकारी परमिट मिलने के बाद किया गया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.