2011-12-23 10:38:53

वाटिकन सिटीः हावेल के निधन पर बेनेडिक्ट 16 वें ने शोक सन्देश प्रेषित किया


वाटिकन सिटी, 23 दिसम्बर सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने चेक गणतंत्र के पूर्व राष्ट्रपति वात्सलाव हावेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वर्तमान राष्ट्रपति वात्सलाव क्लाऊस के नाम एक तार सन्देश प्रेषित किया है।

सन्त पापा द्वारा प्रेषित सन्देश को प्राग में, पूर्व राष्ट्रपति के अन्तयेष्टि याग में, शुक्रवार को पढ़ा गया।

पूर्व राष्ट्रपति वात्सलाव हावेल ने चेकोस्लोवाकिया को पूर्व सोवियत संघ से स्वतंत्रता दिलाने में अहं भूमिका निभाई थी। 18 दिसम्बर को 75 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। लम्बे समय से वे कैंसर से ग्रस्त थे।

वाटिकन से चेक गणतंत्र के वर्तमान राष्ट्रपति वात्सलाव क्लाऊस को प्रेषित सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें कहा, "पूर्व राष्ट्रपति वात्सलाव हावेल के निधन के बारे में जानकर मैं अत्यन्त दुखी हूँ तथा राष्ट्रीय शोक के इस समय में अपनी हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता हूँ। मैं उन सब के साथ संयुक्त हूँ जो, इस समय प्राग के सन्त वीतुस महागिरजाघर में जारी, अन्तयेष्टि याग में शामिल हैं तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये स्वर्गिक पिता ईश्वर से करूणा की याचना कर रहे हैं।"

सन्देश में पूर्व राष्ट्रपति के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए सन्त पापा ने मानवाधिकारों के क्षेत्र में सम्पन्न उनके कार्यों का स्मरण किया और कहा, "हावेल ने, उस समय, साहसपूर्वक मानवाधिकारों की सुरक्षा हेतु अपनी आवाज़ बुलन्द की जब चेकोस्लोवाकिया में, क्रमबद्ध ढंग से, लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा था। पूर्व शासन के पतन के बाद नये लोकतंत्रवाद की स्थापना हेतु उनकी दूरदृष्टि एवं नेतृत्व की मैं सराहना करता हूँ तथा उनके द्वारा चेक जनता के ख़ातिर हासिल स्वतंत्रता हेतु ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।"

चेक गणतंत्र के शोकाकुल लोगों को आध्यात्मिक बल एवं सान्तवना देते हुए सन्त पापा ने पुनःरुत्थान और नवजीवन में विश्वास करनेवाले सभी लोगों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.