2011-12-22 12:17:01

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में शीत लहर से दर्ज़नों की मौत


नई दिल्ली, 22 दिसम्बर सन् 2011 (कैथन्यूज़): उत्तर प्रदेश में विगत कई दिनों से चल रही शीत लहर के कारण विगत 24 घण्टों में 21 व्यक्तियों की तथा विगत तीन दिनों में 75 लोगों की मृत्यु हो गई है।

नई दिल्ली में मौसम विभाग के निदेशक बी.पी.यादव के अनुसार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में, न्यूनतम तापमान में गिरावट तथा कड़ाके की सर्दी के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 126 पर पहुंच गया है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार मरनेवालों में अधिकांश बेघर लोग हैं जो सड़कों पर जीवन यापन करते हैं। इसके अतिरिक्त झुग्गी झोपड़ियों में निवास करनेवाले कई वृद्धों एवं बच्चों की ठंड के कारण मौत हो गई है।

सबसे अधिक मौतों की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, इलाहबाद और बरेली से मिली किन्तु बिहार, हरियाणा और पंजाब में भी ठंड के कारण लोग मरे हैं। इन राज्यों के अस्पतालों में इनफ्लूएन्सा, श्वास की तकलीफ तथा अन्य प्रकार के बुखार से ग्रस्त लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।











All the contents on this site are copyrighted ©.