2011-12-21 12:03:25

वाटिकन सिटीः साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर दिया गया सन्त पापा का सन्देश


श्रोताओ, बुधवार 21 दिसम्बर को, वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम् भवन में, साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उपस्थित तीर्थयात्रियों को इस प्रकार सम्बोधित किया।

"अति प्रिय भाइयो एवं बहनो,

क्रिसमस महापर्व की पृष्टभूमि में मैं आप सबके तथा आपके परिवारों के प्रति प्रार्थनामय शुभकामनाएँ अर्पित करता हूँ ताकि आप सभी, प्रभु जयन्ती महापर्व को आध्यात्मिक रूप से फलदायी समारोह रूप में मना सकें। मध्यरात्रि के ख्रीस्तयाग के दौरान हम सब मिलकर गाते हैं: "आज हमारे लिये एक मुक्तिदाता का जन्म हुआ है।" इस गीत का "आज" शब्द अनन्त वर्तमान का आह्वान करता है, इसलिये कि ख्रीस्त के आगमन का रहस्य काल के अन्तराल को पार करती तथा इतिहास में सब समय विद्यमान रहती है। "आज" - हर दिन - हम आमंत्रित किये जाते हैं कि हम अपने बीच ईश्वर के उद्धारकारी प्रेम की उपस्थिति की खोज करें। येसु के जन्म में, ईश्वर हमारे पास आते तथा हमसे आग्रह करते हैं कि हम उन्हें स्वीकार करें ताकि वे हमारे जीवन में जन्म ले सके तथा अपने प्रेम से हमें एवं सम्पूर्ण विश्व को रूपान्तरित कर सकें। क्रिसमस महापर्व के लिये निर्धारित धर्मग्रन्थ पाठों में भी हम प्रभु के पास्काई रहस्य की पृष्टभूमि में ख्रीस्त के जन्म पर मनन चिन्तन हेतु आमंत्रित किये जाते हैं। क्रिसमस महापर्व स्वतः से परे क्रूस एवं पुनःरुत्थान की महिमा द्वारा हमारे लिये अर्जित मुक्ति की ओर इंगित करता है। इस ज्ञान से आलोक प्राप्त कर कि ईश्वर हमारे निकट आये तथा जीवन के हर पल हमारे साथ रहते हैं, ख्रीस्त जयन्ती महापर्व आपको हर्ष से प्रफुल्लित कर दे।"


इतना कहने के बाद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सब के प्रति क्रिसमस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित कीं तथा सबपर प्रभु की शान्ति एवं अनुकम्पा का आह्वान कर अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.