2011-12-21 12:26:54

बैरूथः सिरिया अरब लीग के पर्यवेक्षकों को करेगा स्वीकार


बैरूथ, 21 दिसम्बर सन् 2011 (एशिया समाचार): सिरिया तथा अरब लीग ने, सोमवार को एक सन्धि पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत सिरिया अरब लीग के पर्यवेक्षकों को देश में आने की अनुमति देगा ताकि तीन नवम्बर को घोषित सरकार की शान्ति योजना का अवलोकन किया जा सके। इसके तहत विदेशी पत्रकारों को भी देश में आने की अनुमति मिल सकेगी।

सिरियाई विदेश मंत्री वालिद अल मुआलेम ने सिरियाई समाचार एजेन्सी "साना" से बातचीत में स्पष्ट किया कि उक्त सन्धि पर हस्ताक्षर करना सिरियाई सरकार का निर्णय था जो सिरियाई लोगों के पक्ष में किया गया।

सिरिया के विपक्षी दल सिरियाई नेशनल काऊन्सल ने इसे संयुक्त राष्ट्र संघीय सुरक्षा समिति द्वारा खण्डन को रोकने हेतु उठाया गया कदम बताया है। विपक्षी दल का निशाना रूस के नये रुख की ओर है जिसने अतीत में बशर अल असद के विरुद्ध सभी पश्चिमी प्रस्तावों को रोका था।

सिरिया के विरुद्ध, 19 दिसम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघीय आम सभा में एक प्रस्ताव परित किया गया। इस प्रस्ताव में सिरियाई अधिकारियों द्वारा क्रमबद्ध ढंग से मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन की कड़ी निन्दा की गई है। इस प्रस्ताव पर चीन तथा रूस ने मतदान नहीं किया।

अन्तरराष्ट्रीय विरोधों के बावजूद विगत कई माहों से सिरिया में हिंसा जारी है। सोमवार को मिली ख़बरों के अनुसार सुरक्षा बलों ने इस सप्ताह के आरम्भ में ही 108 लोगों को मार डाला है। मरनेवालों में 48 नागरिक तथा विपक्षी दल के साथ संवेदनशीलता रखनेवाले 60 सैनिक शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.