2011-12-20 12:01:12

वाटिकन सिटीः सात धन्य आत्माओं की सन्त घोषणा हेतु प्रस्तुत आज्ञप्तियों को मिला सन्त पापा का अनुमोदन


वाटिकन सिटी, 20 दिसम्बर सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन में, सोमवार को, परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जलो आमातो ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनके समक्ष सात धन्य आत्माओं की सन्त घोषणा हेतु आज्ञप्तियाँ प्रस्तुत कर उनके द्वारा सम्पन्न चमत्कारों का बखान किया।

सन्त घोषित की जानेवाली सात धन्य आत्माओं के नाम इस प्रकार हैं: इटली के धन्य जोवानी बतिस्त्ता पियामार्था, आपका जन्म सन् 1841 ई. में तथा निधन सन् 1913 ई. में हो गया था। द्वितीय हैं, फ्राँस के येसु धर्मसमाजी पुरोहित धन्य जाक बेरथ्यू, आपका जन्म सन् 1838 ई. में तथा निधन 1896 ई. में हो गया था। तृतीय, स्पेन की धर्मबहन धन्य मरिया देल कारमेन आपका जन्म सन् 1848 ई. में तथा निधन 1911 ई. में हो गया था। चतुर्थ, जर्मनी की धर्मबहन मेरी एन कोपे आपका जन्म सन् 1838 ई. में तथा निधन 1918 ई. में हो गया था। पंचम्, अमरीका की लोकधर्मी महाल धन्य कातेरी तेकाकविता, आपका जन्म सन् 1656 ई. में तथा निधन 1680 ई. में हो गया था। षष्टम, फिलिपिन्स के लोकधर्मी एवं शहीद धन्य पेद्रो कालुँगसो, आपका जन्म सन् 1654 ई. में तथा निधन सन् 1672 ई. में हो गया था। अन्त में, जर्मनी की लोकधर्मी महिला अन्ना शेफर, आपका जन्म 1882 ई. में तथा निधन 1925 ई. में हो गया था।

इनके अतिरिक्त, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 64 अन्य प्रभु सेवक एवं प्रभु सेविकाओं के चमत्कारी कार्यों एवं शहादत पर सन्त प्रकरण परिषद द्वारा प्रस्तुत आज्ञप्तियों को भी अनुमोदन प्रदान कर दिया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.