2011-12-17 14:11:15

कैरोल गाने के लिये अनुमति की नोटिस


क्वालालम्पुर, मलेशिया, 17 दिसंबर, 2011 (कैथन्युज़) मलेशिया के क्वालालम्पुर के निकट दो क्लांग के दो चर्चों को पुलिस इस ने इस बात की नोटिस भेजी है कि गिरजाघरों और घरों में क्रिसमस कैरोल गाने के लिये पुलिस अधिकारियों की अनुमति प्राप्त करें।
स्थानीय समाचार ‘फीदेस’ के अनुसार ईसाई समुदाय ने इस प्रकार की पुलिस के नोटिस को " बेतुका और अस्वीकार्य" करार दिया है। अंग्रजी साप्ताहिक पत्रिका ‘हेराल्ड’ के सम्पादक जेस्विट फादर लौरेन्स ऐन्ड्रू ने फीदेस से कहा, "पुलिस बिल्कुल भ्रमित है। यह उस नियम का कठोर पालन है जिसके तहत् अधिकारियों को पूजन विधि और धार्मिक स्वतंत्रता पर निगरानी रखने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि ऐसी नोटिस के बाद विश्वासियों ने अपना रोष प्रकट किया तब सरकारी अधिकारियों ने इस बात को अस्वीकार कर दिया कि उन्होंने ऐसा कोई नोटिस भेजा थाय़
मलेशिया एपिसकोपल कॉन्फेरेन्स के अध्यक्ष मेलेका जोहोर के धर्माध्यक्ष माननीय पौल तान ची इंग ने कहा, कि अगर इस तरह की पाबन्दी लगायी गयी तो देश एक "पुलिसया राज्य" बन जायेगा।
‘फीदेस’ के अनुसार पुलिस की ऐसी कारवाई के पीछे राजनीतिक और चुनावी कारण है।








All the contents on this site are copyrighted ©.