2011-12-08 16:18:04

कुँवारी माता मरिया के निष्कलंक गर्भागमन पर्व के दिन संत पापा का अंजेलूस संदेश


वाटिकन सिटी 8 दिसम्बर 2011 (सेदोक) काथलिक कलीसिया ने 8 दिसम्बर को कुँवारी माता मरियम के निष्कलंक गर्भागमन का समारोही महापर्व मनाया। इस अवसर पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए इस महान पर्व की सार्थकता और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज कलीसिया माता मरिया के निष्कलंक गर्भागमन का महोत्सव मनाती है। धन्य संत पापा पियुस नवम ने सन 1854 में प्रेरितिक पत्र " इनएफाबिलिस देऊस " के द्वारा घोषणा की कि माता मरिया को सर्वशक्तिमान ईश्वर की ओर से विशेष कृपा मिली थी कि मानवजाति के मुक्तिदाता येसु ख्रीस्त के आने की तैयारी में वे आदि पाप के दाग से मुक्त थीं। विश्वास का यह सत्य महादूत गाब्रियल के द्वारा कुँवारी मरिया को सम्बोधित शब्दों में निहित है- प्रणाम, प्रभु की कृपापात्री, प्रभु आपके साथ है।

संत पापा ने आगे कहा कि कृपा से पूर्ण यह अभिव्यक्ति ईश्वर के विस्मयकारी काम का संकेत देता है। वे पाप के द्वारा खो गये जीवन और स्वतंत्रता को देहधारी, मृत और पुनर्जीवित एकलौते पुत्र के द्वारा हमें देना चाहते हैं। इसलिए दूसरी सदी से ही पूर्व और पाश्चात्य जगत् में कलीसिया कुँवारी मरिया के हाँ कहने का महोत्सव मनाती है जिसने स्वर्ग को धरती पर लाया।

संत पापा ने कहा कि हमें भी प्रचुर कृपा मिली है ताकि हम अपने जीवन में चमकें क्योंकि जैसा प्रेरित संत पौलुस एफेसियों के नाम अपने पत्र में लिखते हैं- धन्य है हमारे प्रभु ईसा मसीह का ईश्वर और पिता उसने मसीह द्वारा हम लोगों को स्वर्ग के हर प्रकार के आध्यात्मिक वरदान प्रदान किये हैं। उसने संसार की सृष्टि से पहले मसीह में हम को चुना जिससे हम मसीह से संयुक्त होकर उसकी दृष्टि में पवित्र और निष्कलंक बनें। हम ईसा मसीह द्वारा उसके दत्तक पुत्र बनेंगे। यह कृपा बपतिस्मा संस्कार पाने के दिन हम कलीसिया के माध्यम से प्राप्त करते हैं।

संत पापा ने कहा कि आज अपराह्न काल में वे परम्परा के अनुसार रोम के पियात्सा स्पान्या चौक पर स्थापित माता मरिया की प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। हम माता मरिया की मध्यस्थता से गहन प्रार्थना करें ताकि प्रभु के जन्म का आसन्न समारोह विश्वासपूर्वक मनाने में वे हमारी सहायता करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.