2011-12-03 13:26:00

वाटिकन ने ‘ह्यूमानितास’ पत्रिका की सराहना की


रोम, 3 दिसंबर, 2011(सीएनए) लैटिन अमेरिका के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव गुजमन कर्रीक्वेरी लेकोर ने ‘ह्यूमानितास’ नामक क्रिश्चियन मानव विज्ञान पत्रिका को एक प्रमुख काथलिक प्रकाशन कहा है।
उन्होंने उक्त बातें उस समय कहीं जब 29 नवम्बर को ‘ह्यूमानितास’ का अंग्रेजी संस्करण आरंभ किया गया।
अपने साक्षात्कार में पत्रिका के निदेशक हैमे अन्तुनेज ने कहा कि ‘ह्यूमानितास’ को दूसरी भाषाओं में उपलब्ध कराने की सलाह कैथोलिक एडूकेशन के सचिव महाधर्माध्यक्ष जाँ लुईस ब्रुगेस ने दी।
उन्होंने बतलाया, " ‘ह्यूमानितास पत्रिका’ का लक्ष्य है कलीसिया के मुख्य मुद्दों पर गहराई से चिन्तन करना और समाज के साथ संवाद करना।
निदेशक ने बताया कि पत्रिका की विषयवस्तु पूरे विश्व के लिये रुचिकर है क्योंकि वे सिर्फ़ चिली के मुद्दों तक ही सीमित नहीं हैं। अतः वे चाहते हैं कि परमधर्मपीठीय युनिवर्सिटियों द्वारा कलीसियाई सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार हो।
उन्होंने बताया कि ‘ह्यूमानितास’ पत्रिका सिर्फ़ विचारों को बाँटने का माध्यम नहीं है पर यह एकता का परिचायक है।
विदित हो ‘ह्यूमानितास’ की स्थापना परमधर्मपीठीय युनिवर्सिटी चिली के द्वारा सन् 1995 ईस्वी में हुआ था जिसके द्वारा ख्रीस्तीय बुद्धिजीवी ख्रीस्तीय संस्कृति का प्रचार करते थे। अब यह अंग्रेजी में भी प्रकाशित होगा।
इसके मुख्य लेखक होंगे कार्डिनल अन्येलो स्कोला, अन्योलो अमातो, स्तानिसलाउ जिविस्क, मौरो पियोजन्सा। इसमें लिवियो मेलिनास, स्तानिसलाउ ग्रिगियेल, पेदरो मोरान्दे और नाइट्स ऑफ कोलम्बस के अधिकारी नाइट कार्ल अन्देरसन आदि।
पत्रिका को वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं जिसका वेबसाइट है - डब्लयु डब्लयु डब्लयु डॉट ह्मूमानितास डॉट सीएल स्लैस वेब स्लैस (http://www.humanitas.cl/web/.)

















All the contents on this site are copyrighted ©.