2011-12-02 13:19:02

ईसाइयों के खिलाफ दायर 23 मामलों को वापस


बंगलोर, 2 दिसंबर, 2011 (कैथन्यूज़) कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने ईसाई-विरोधी हिंसा के दौरार ईसाइयों के खिलाफ दायर 23 मामलों को वापस ले लिया है।
उक्त निर्णय उस समय लिया गया जब मुख्यमंत्री डी.वी सदानन्द गौडा ने वृहस्पतिवार को अपने मंत्रीमंडल की सभा बुलायी।
मुख्यमंत्री ने राज्ये के मंगलोर, चिकमगलूर और कुछ अन्य क्षेत्रों में ईसाइयों के विरुद्ध दायर केसों को वापस लेना मंजूर कर लिया।
विदित हो, कि ईसाई विरोधी हिंसा के दौरान सन् 2008 में सभी 26 मामलों में ईसाइयों के विरुद्ध मामले दर्ज़ किये गये थे वे सभी हिंसा के विरोध प्रदर्शन के मामले थे।
राज्य कानून और संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश कुमार ने बताया कि उन 26 मामलों में से तीन को अदालत ने पहले ही बर्खास्त कर दिया था।
उन्होंने यह भी बताया कि बाकी 23 मामलों को उन्होंने मंगलोर धर्मप्रांत और कर्नाटक ईसाई अंतरराष्ट्रीय संघ की अपील पर वापस ले लिया है।
विदित हो, सन् 2008 के सितंबर-अक्तूबर माह में ही बीजेपी सरकार के सत्ता में आते ही ईसाइयों और गिरजाघरों में लगातार आक्रमण हुए थे।









All the contents on this site are copyrighted ©.