2011-11-30 16:31:36

विश्व के तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी होती रही है


रोम 30 नवम्बर 2011 (वीआर वर्ल्ड) संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग वर्ल्ड मिटियोरोलोजिकल आरगानाईजेशन ने कहा है कि 1997 से लेकर अबतक की अवधि में अधिक गर्मीवाले 13 वर्ष जो विश्व तापमान में देखे गये वे विगत 15 वर्षों में ही रहे हैं।

विश्व गर्म हो रहा है तथा तापमान बढ़ने से बाढ़ और सूखे की स्थिति को बढ़ावा देने तथा मौसम परिवर्तन संबंधी चरम नमूना की उम्मीद की जा रही है।

ब्रिटेन स्थित काथलिक डेवलोपमेंट एजेंसी प्रोग्रेशियो के प्रमुख टिम अलडरेड कहते हैं कि जलवायु में परिवर्तन के प्रभावों को हम देख रहे हैं। संसार के निर्धनतम समुदायों के लिए यह बहुत ही स्पष्ट है कि जलवायु में परिवर्तन हो रहा है। यह खराब स्थिति की ओर बढ़ रहा है और उपाय किये जाने की जरूरत है। यह न्याय का मामला है। श्री आलडरेड ने कहा कि उन्हें उत्साह मिला है क्योंकि नियमित रूप से विभिन्न अवसरों पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें पर्यावरण संकट से जुड़ी समस्याओं के समाधान किये जाने के महत्व पर बल देते हुए जरूरी कदम उठाये जाने का आग्रह करते रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.