2011-11-30 16:28:19

जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में कार्डिनल ओस्कार रोदरिग्वेज मारादियागा का आह्वान


डरबन दक्षिण अफ्रीका 30 नवम्बर 2011 (काथलिक कल्चर) दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में जलवायु परिवर्तन पर सम्पन्न हो रहे संयुक्त राष्ट्रसंघीय सम्मेलन में कार्डिनल ओस्कार रोदरिग्वेज मारादियागा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है कि वह अत्यंत जरूरी कदम उठाये।
कारितास इंटरनेशनालिस के अध्यक्ष कार्डिनल मारादियागा ने कहा कारितास संगठन संसार भर में महसूस किये जा रहे मौसम संबंधी घोर परिवर्तनों और बढ़ती अनापेक्षित स्थितियों का जवाब दे रहे हैं। इस साल हमने केन्द्रीय अमरीका, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में बाढ़ की स्थितियों को देखा तथा पूर्वी अफ्रीका में सूखे की स्थिति रही।
उन्होंने कहा कि हमारी जलवायु में परिवर्तन हो रहा है और अत्यावश्यक कदम उठाना अपरिहार्य़ है। जलवायु परिवर्तन के खतरे पर रोक लगाने संबंधी अंतरराष्ट्रीय विधान पर सहमति होने के लिए डरबन में सम्पन्न होनेवाले जलवायु संबंधी समझौते और विलम्ब नहीं करें तथा विश्व को अधिक न्यायी और धारणीय भविष्य के पथ पर ले चले।








All the contents on this site are copyrighted ©.