2011-11-29 15:48:44

संत पापा द्वारा मानव जीवन का सम्मान करने का आग्रह


वाटिकन सिटी 29 नवम्बर 2011 (जेनित) इटली के विद्यार्थियों के एक समूह ने वाटिकन में 28 नवम्बर को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका संदेश सुना। ये विद्यार्थी असीसी के फ्रांसिस्कन समुदाय द्वारा प्रसारित सिस्टर नेचर फाउंजडेशन के सदस्य हैं। धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय ने 29 नवम्बर सन 1979 में संत फ्रांसिस असीसी को पर्यावरण का संरक्षक संत घोषित किया था।

संत पापा ने संत फ्रांसिस असीसी द्वारा रचित विख्यात " कैंटिकल औफ ब्रदर सन " का संदर्भ दिया। इस गीत में सृष्टिकर्ता ईश्वर को उनका वाजिब स्थान दिया गया है जिन्होंने महान सामंजस्य सहित सम्पूर्ण सृष्टि को अस्तित्व में लाया। संत फ्रांसिस हमें आमंत्रित करते हैं कि प्रकृति को ऐसी पुस्तक के रूप में देखें जो हमें ईश्वर, तथा उनके सौंदर्य और महानता के बारे में बताती है।

संत पापा ने कहा कि सृष्टि में ईश्वर की उपस्थिति के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के महत्व पर कलीसिया हमेशा बल देती रही है इसके साथ ही वह वैज्ञानिक शोधों और खोजों के महत्व को स्वीकृति प्रदान करती रही है। युवाओं के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हमेशा याद रखें कि वे ईश्वर के साथ सहयोग कर रहे हैं जैसा कि वे अपनी क्षमताओं का विकास करते तथा प्रोफेशनल जीवन के लिए स्वयं को तैयार कर रहे हैं।

संत पापा ने उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए युवाओं के शिक्षण के महत्व पर बल दिया ताकि वे पर्यावरण का सम्मान करें और जिम्मेदारपूर्ण जीवनशैली अपनाएं। उन्होंने जोर दिया कि सृष्टि, महान और विस्मयकारी जीवन वृक्ष है जो किसी अंध और अतार्किक क्रमविकास का फल नहीं है लेकिन यह क्रमविकास, सृष्टिकर्त्ता की रचनात्मक इच्छा और उनके सौंदर्य तथा भलाई को प्रतिबिम्बित करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.