2011-11-29 15:49:53

लेबनान के प्रधानमंत्री की संत पापा के साथ मुलाकात


वाटिकन सिटी 29 नवम्बर 2011 (सेदोक एपी) लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने 28 नवम्बर को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की तथा उन्हें लेबनान का आने का निमंत्रण दिया। इस निमंत्रण पर वाटिकन द्वारा तत्काल कोई जवाब नहीं दिया गया है लेकिन लेबनान को वाटिकन मध्य पूर्व क्षेत्र में धार्मिक सह अस्तित्व के महत्वपूर्ण प्रतीक के रूप में देखता है।
सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न लगभग 20 मिनट की बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व क्षेत्र तथा सम्पूर्ण विश्व में लेबनान की भूमिका तथा वहाँ रहनेवाले विभिन्न ईसाई और मुसलमान समुदायों के मध्य सम्मानपूर्ण सहअस्तित्व तथा स्वतंत्रता के संदेश अर्पित करने की बुलाहट पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने लेबनान में और अधिक राजनैतिक स्थायित्व होने तथा विभिन्न सामाजिक नेताओं के मध्य फलप्रद सहयोग और संवाद होने की आशा व्यक्त की ताकि आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के सामने मौजूद चुनौतियों का वह सामना कर सके।
इसके बाद दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व की स्थिति विशेष रूप से सीरिया की नाजुक स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया तथा मेल मिलाप, मानव प्राणी का सम्मान तथा उसके अहस्तांतरणीय अधिकारों के प्रति सम्मान पर आधारित शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के प्रति सब पक्षों द्वारा समर्पित रहने की जरूरत पर बल दिया गया। इसके साथ ही ईसाईयों द्वारा दिये जानेवाले मौलिक सहयोग की भी चर्चा की गयी जिन्हें सदभावना और शांति के निर्माता बनने का आह्वान किया गया है तथा क्षेत्र के हित में उनकी उपस्थिति अपरिहार्य है।
संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने के बाद प्रधानमंत्री मिकाती ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के प्रभारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ बातचीत किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.