2011-11-28 15:39:09

कोलोम्बो को दो नये सहायक धर्माध्यक्ष


वाटिकन सिटी, 28 नवम्बर, 2011( सेदोक) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कोलोम्बो महाधर्मप्रांत के लिये दो सहायक धर्माध्यक्षों की नियुक्ति की है। रेभरेन्द एम्मानुएल लिओनेल फरनन्दो को कोलोम्बो महाधर्मप्रांत के तमिल विश्वासियों के लिये ओर्ता का धर्माध्यक्ष बनाया गया है और रेभेरेन्द संपथावादूगे मैक्सवेल ग्रेनविले सिल्वा को लेसिना का धर्माध्यक्ष बनाया गया है।

रेभरेन्द एम्मानुएल लिओनेल फरनन्दो फेदेलिस का जन् 20 मई सन् 1948 ईस्वी में जाफ़ना में हुआ था। उनकी मिड्ल और हाईस्कूल की पढ़ाई-लिखाई कोलोम्बो के क्रिश्चियन ब्रदर्सों द्वारा संचालित संत बेनेदिक्त कॉलेज में हुई।

उसके बाद उन्होंने महाधर्मप्रांत के संत अलोसियुस ऑफ कोलोम्बस माईनर सेमिनरी में अपना अध्ययन किया।

दर्शनशास्त्र के लिये कैंडी गये और परमधर्मीठीय उरबानिया युनिवर्सिटी रोम से ईशशास्त्र की पढ़ाई पूरी की। उनका पुरोहिताभिषेक 6 जनवरी सन् 1973 ईस्वी में संत पापा पौल षष्टम् के द्वारा हुआ।

अपने पुरोहिताभिषेक के बाद उन्होंने कई स्थानों में अपनी सेवायें दी। उनमें प्रमुख हैं पल्ली के कार्य, राष्ट्रीय सेमिनरी में अध्यापन कार्य और सहायक रेक्टर ब महाधर्मप्रांतीय डीन, धर्मशिक्षा और परिवार-प्रेरिताई, पुरोहितों की कौंसिल का अध्यक्ष आदि शामिल है।

सन् 2010 में रेभेरेन्द एम्मानुएल को धर्माध्यक्षीय प्रतिनिधि बनाया गया था जहाँ वे कोलोम्बो में निवास करने वाले तमिल विश्वासियों की देखरेख किया करते थे।




रेभेरेन्द मैक्सवेल का जन्म 27 सितंबर सन् 1953 ईस्वी में हुआ था और उनका पुरोहिताभिषेक 25 जुलाई सन् 1981 ईस्वी में हुआ। सन् 2001 से वे संत थोमस स्टेट कॉलेज कोट्टे के प्रेसिडेंट थे।














All the contents on this site are copyrighted ©.