2011-11-22 16:02:48

बगदाद में ईसाईयों के लिए बिगड़ती स्थिति


बगदाद इराक 22 नवम्बर 2011 (सीसी ) इराक के बगदाद में दोमिनिकन सुपीरियर ने एड टू द चर्च इन नीड संगठन को बताया कि हाल के दिनों में ईसाईयो के लिए परिस्थिति खराब होती जा रही है, भय भी बढ़ रहा है क्योंकि चरमपंथी चर्चों में प्रवेश कर रहे हैं। फादर अमीर जाजे ने कहा कि अगले पाँच या छह वर्ष यह निर्धारित करने में बहुत महत्वपूर्ण होंगे कि देश मं ईसाई रहेंगे या नहीं।
उन्होंने कहा कि लोग पलायन कर रहे हैं, जो लोग समर्थ हैं वे यूरोप या अमरीका जा तुके हैं। अन्यों के लिए दूसरा विकल्प पड़ोसी देशों जैसे सीरिया, लेबनान, तुर्की तथा जोर्दन हैं। तीसरा विकल्प उत्तरी इराक है लेकिन बहुत लोग जो इराक गये थे वे वापस लौट रहे हैं क्योंकि रोजगार नहीं है या फिर कुर्दिश भाषा के साथ वे सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.