2011-11-22 16:06:26

कारितास नेपाल द्वारा विकास कार्य़कर्ताओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन


नेपाल कारितास 22 नवम्बर 2011 (ऊकान) नेपाल ने देश के विभिन्न भागों से आये विकास कार्यक्रताओं के लिए 10 दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया ताकि वे समाज को प्रभावित करनेवाली सामाजिक समस्याओं का सामना बेहतर तरीके से कर सकें। 19 नवम्बर को समाप्त हुए शिविर का संचालन काठमांडू से दक्षिण 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चितवन जिले में किया गया जिसमें शामिल होनेवाले अधिकांश प्रतिभागी हिन्दु और बौद्ध हैं तथा विभिन्न स्थानीय सामुदायिक समूहों और संगठनों में कार्यरत हैं।
प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा, कृषि का विकास, आत्महत्या की रोकथाम, एचआईवी एडस जागरूकता, गर्भपात विरोधी मुद्दे तथा अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श करने का अवसर मिला। प्रशिक्षण के लिए खेल तथा फील्ड विजिट सहित अन्य गतिविधियों को भी शामिल किया गया।
यूथ अवेरनेस रेजिंग सेन्टर नेपाल के अध्यक्ष करन बहादुर बटाला ने कहा कि कारितास द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम सरल हैं लेकिन अबतक वे जिन शिविरों में शामिल हुए हैं उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है। इस प्रशिक्षण ने मुझे यह महसूस कराया कि सबसे पहले मेरे अंदर स कुछ शूरु होना चाहिए। यह जागरूकता प्रशिक्षण बहुत असरकारी साधन है जो हमें सामाजिक समस्याओं के मूल कारणों की जड़ों तक ले जाता है। श्री बटाला यूनिवर्सिटी लेक्चरर भी हैं तथा जाजारकोट जिले में शांति प्रोजेक्ट चलाते हैं।
नेपाल के अच्चाम जिले में सामाजिक समानता के प्रसार के लिए कार्य़रत यूथ एमपावरमेंट संगठन के संचालक दाकेन्द्र कुंवर ने कहा कि कारितास द्वारा दी गयी शिक्षा उनके काम के लिए बहुत उपयोगी है। हम निर्धनों के मध्य निर्धन की पहचान करना तथा काथलिक सामाजिक शिक्षा की अवधारणा को प्रशिक्षण के दौरान जाना जिससे मुझे बहुत सहायता मिली है।








All the contents on this site are copyrighted ©.