2011-11-22 15:57:38

अमरीकी धर्माध्यक्षों द्वारा लातिनी अमरीका के 174 प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग की स्वीकृति


वाशिंगटन डी सी 21 नवम्बर 2011 (जेनित) अमरीकी धर्माध्यक्षों की उप समिति ने 12 नवम्बरको सम्पन्न बैठक में लातिनी अमरीका के 17 देशों में कलीसिया के मेषपालीय कार्य़ों को मदद करने के लिए 174 प्रोजेक्ट स्वीकार किये हैं जिसके लिए 2.7 मिलियन डालर उपलब्ध कराया जायेगा। उपसमिति के अध्यक्ष लोस ऐंजिल्स के महाधर्माध्यक्ष होसे गोमेज ने कहा कि पल्लियों में पल्लीवासियों द्वारा दिये गये दान का उपयोग चर्च को मदद करने के लिए कैसे किया जाये यह गंभीर और महत्वपूर्ण काम है। गहन विचार विमर्श और योजनाओं का पुनरीक्षण करने बाद लातिनी अमरीका के अनेक प्रोजेक्टों को अनुदान उपलब्ध कराना स्वीकार किया गया है। इसके साथ ही हैती और चिली में चर्च को मदद करने का विचार है ताकि विश्वासी समुदाय के लिए गिरजाघरों का पुर्ननिर्माण किया जा सके जो पिछले साल भूकम्प से प्रभावित हुए थे।

हैती में मीरागोआनेस में कैथीड्रल तथा जाकमेल के सेकेन्डरी डायसिसन विद्यालय की मरम्मत के लिए एक लाख डालर दी जाएगी। हैती में संरचनाओं के सुधार कार्य के लिए अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा उपलब्ध करायी जानेवाली धनराशि पार्टनरशिप फोर रिकन्सट्रक्सन ओफ द चर्च इन हैती के माध्यम से दी जाएगी।

उपसमिति ने अनेक मेषपालीय योजनाओं, मेषपालीय प्ररिताई के लिए प्रशिक्षण सहित अन्य योजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराना स्वीकार किया है। पेरू में याउयूस प्रांत के लिए 95500 डालर का विशेष अनुदान दिया जा रहा है ताकि 2007 में आये भूकम्प से प्रभावित चर्चों के पुर्ननिर्माण में मदद मिल सके।







All the contents on this site are copyrighted ©.