2011-11-21 12:53:47

संत पापा की यात्रा से 6 अन्य देश लाभान्वित


बेनिन, 21 नवम्बर, 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपनी बेनिन यात्रा के दरमियान हवाई मार्ग पर पड़ने वाले छः अन्य राष्ट्रों को भी शुभकामनायें भेजीं और उनके लिये विशेष प्रार्थना का आश्वासन दिया।
परंपरगत रूप से जब भी संत पापा अपनी प्रेरितिक यात्रायें करते हैं तो वे अपने यात्रा में पड़ने वाले राष्ट्रों के नेताओँ को अपनी शुभकामनायें देते हैं।
बेनिन की दूरी रोम से 4 हज़ार किलोमीटर है जिसमें संत पापा के हवाईजहाज को ट्यूनिशिया, अल्जिरिया, माली, नाईजेर, बुरकिना फासो और घाना से होकर गुज़रना था।
संत पापा ने ट्यूनिशिया के लिये प्रार्थना की कि वहाँ शांति और स्थायित्व आये। अल्जीरिया के प्रार्थना करते हुए संत पापा ने कहा कि ईश्वर उन्हें आशिष दे, माली के लोगों को शांति और समृद्धि मिले और नाइजेर के लोग प्रगति को ओर बढ़ते हुए वार्ता और शांति के मार्ग पर अग्रसर हों।
उधन बुरकिना फासो के लोगों के लिये ईश्वर से याचना करते हुए संत पापा ने कहा था कि वहाँ के निवासी शांति और भ्रातृभाव से जीयें और ईश्वर उन्हें सुख और समृद्धि प्रदान करे।
और घाना के लिये संत पापा की प्रार्थना थी कि घानावासी शांति और सामाजिक सौहार्दपूर्ण जीवन बितायें।

















All the contents on this site are copyrighted ©.