2011-11-18 17:39:23

वेनेत्तोन कपड़ा कम्पनी के ख़िलाफ कानूनी कारवाई


वाटिकन सिटी,18नवम्बर, 2011 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को एक कम्पनी विज्ञापन में एक इमाम का चुम्बन करते हुए दिखाने के लिये वाटिकन ने इटली की एक कपड़ा कम्पनी बेनेत्तोन के विरुद्ध कानूनी कारवाई करेगी।

वाटिकन ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी की वेनेत्तोन कम्पनी ने ईसाई और मुस्लिम दोनों समुदायों की ओर से विरोध होने पर 17 नवम्बर को तथाकथित विज्ञापन को हटा दिया है फिर वाटिकन ने अपने वकील को इस बात के लिये अधिकृत किया है कि वे कपड़ा कम्पनी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरु करे।

वक्तव्य के अनुसार कानूनी कारवाई होने से इस विज्ञापन का विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा प्रसार पूर्णतः रुकेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार " विज्ञापन से पोप और काथलिक कलीसिया की मर्यादा को तो क्षति पहुँचाता ही है विश्वासियों की भावना को भी आहत करता है।"

विदित हो कि वेनेत्तोने कम्पनी ने फांस के पेरिस में अपनी कम्पनी के प्रचार-प्रसार के लिये ‘अनहेट’ “UNHATE” ( घृणा के विपरीत) नामक नया विज्ञापन जारी किया था।

इस विज्ञापन में कई धार्मिक और राजनीतिक नेताओं को एक दूसरे के साथ चुम्बन करते दिखलाया गया है। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को कैरो के इमाम अहमद मोहामेद एल तायेब के साथ, अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा को चीन के नेता हू जिताव के साथ और फिलीस्तीन के नाता महमाउद आब्बास को इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतान्याहू के साथ दिखलाया गया है।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने कहा " यह संत पापा के प्रति गंभीर अनादर और विश्वासियों की भावना के साथ खिलवाड़ है। यह यही दिखाता है कि विज्ञापन दूसरों का ध्यान खींचने मात्र के लिये दूसरों के प्रति सम्मान के नियमों का इस तरह से उल्लंघन कर कर सकता है।"

विरोध के बाद सभी विज्ञापनों को हटा दिया गया है। उधर कम्पनी के प्रवक्ता ने यह कहते हुए अपने कार्यों के लिये खेद प्रकट किया कि " उन्होंने संत पापा और इमाम की तस्वीरों से विश्वासियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है।"
एक तरफ़ जहाँ 'अनहेट' प्रचार को विवादों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं यूनाइटेड कलर्स ऑफ़ बेनेटन का कहना है कि यह सुलह या मेलमिलाप की प्रतीकात्मक तस्वीरें है।
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ यूनाइटेड कलर्स ऑफ़ बेनेटन के उप प्रमुख एलेसैंड्रो बेनेटन ने कहा है, ''ये विज्ञापन 'सकारात्मक उकसावा' है जिसका उद्देश्य सहनशीलता की आदर्श स्थिति, लोगों के सामने लाना है।''
अपने विज्ञापनों के ज़रिए लोगों को चकित करने का बेनेत्तोन का ये प्रयास नया नहीं है।
इससे पहले वह मृत्युदंड पाए क़ैदियों, एक पादरी का चुंबन लेती नन और एड्स से मरते एक व्यक्ति की तस्वीरों का उपयोग विज्ञापनों में कर चुका है।









All the contents on this site are copyrighted ©.