2011-11-14 17:37:19

पाकिस्तान नये महागिरजागर का उद्घाटन


कराची, 14 नवम्बर, 2011 (एशियान्यूज़) पाकिस्तान के अपोस्तोलिक राजदूत मोन्सिन्योर एदगर पेना पार्रा ने 9 नवम्बर को संत पीटर को समर्पित कराची अवस्थित पाकिस्तान के सबसे बड़े महागिरजागर का उद्घाटन किया।
5 हज़ार विश्वासियों को एक साथ यूखरिस्तीय बलिदान सम्पन्न करने की सुविधा देने वाले लिये इस संत पीटर गिरजाघर का निर्माण कार्य 11 महीनों में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जमा काथलिक समुदाय को संबोधित करते हुए कराची के महाधर्माध्यक्ष मोन्सिन्योर एवारिस्त पिन्टो ने लोगों को आमंत्रित किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ कलीसिया की सेवा के लिये सामने आयें।
उन्होंने कहा, " संत पीटर महागिरजाघर हमारे विश्वास के सुदृढ़ होने का चिह्न है।"
इस अवसर संत पापा के राजदूत एडगर पेना पार्रा ने संत पापा के संदेश को पढ़कर सुनाया जिसमें संत पापा ने इस बात पर बल दिया कि " गिरजाघर का निर्माण ईश्वर की असीम दया का चिह्न है जिसे ईश्वर ने मूर्त्त रूप में हमें दिखलाया है।"
संत पीटर महागिरजाघर की 1,858 वर्गमीटर में निर्मित किया गया और इसकी उँचाई 24 मीटर है। खिड़कियों में लगे शीशों में रंगीन पवित्र तस्वीर बनाये गये है।
उद्घाटन समारोह के लिये आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान में 37 पुरोहित और हज़ारों की संख्या में विश्वासियों ने हिस्सा लिया।
विदित हो कि कराची में संत पात्रिक महागिरजाघर सबसे बड़ा गिरजाघर था जिसमें 2 हज़ार लोग एक साथ मिस्सा पूजा में भाग ले सकते थे।
महागिरजाघर के निर्माण के लिये पोन्तिफिकल मिशन सोसायटीस, मिस्यो और जर्मन एवं इटालियन धर्माध्यक्षीय समितियों से वित्तीय सहायता प्राप्त हुई।
पल्ली पुरोहित फादर मारियो ने जानकारी दी है कि जल्द ही पूरे पाकिस्तान में ‘अनवरत आराधना’ आरंभ की जायेगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.