2011-11-09 17:24:27

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को इटली के नात्स साब नगरपालिका की मानद नागरिकता


वाटिकन सिटी 9 नवम्बर 2011 (सेदोक) बुधवारीय आमदर्शन समारोह के बाद संत पापा पौल षष्टम सभागार के समीप एक कमरे में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को इटली के स्वायत्त बोलजानो प्रांत स्थित नात्स साब नगरपालिका द्वारा मानद नागरिकता प्रदान की गयी। ज्ञात हो कि दक्षिण तिरोल के रास गाँव में संत पापा की परनानी एलिसाबेत्ता मारिया तौबर का सन 1832 में तथा नानी मारिया तौबेर पेईंतनर का सन 1855 में जन्म हुआ था। संत पापा को नात्स साब की मानद नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपने के अवसर पर नात्स साब नगरपालिका के नगराध्यक्ष डा पीटर गेसेर के साथ एक प्रतिनिधिमंडल उपस्थित था।
संत पापा ने इस अवसर पर सबको धन्यवाद देते हुए आल्तो अदिजे प्रांत के प्राकृतिक सौंदर्य, प्रकृति, और इस प्रांत के सब निवासियों की विनम्रता, कुलीनता, एकता, सेवा और सहयोग, खुलापन और जिम्मेदारी की भावना का स्मरण किया। उन्होंने यह कामना की प्रकृति, सृष्टि तथा मानव के मध्य सौहार्द बना रहे तथा लोगों को विश्वास के बल पर आनन्द और सहायता मिले ताकि वे कठिन समय पर भी विजय पा सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.