2011-11-08 16:05:47

स्टेम सेल रिसर्च पर वाटिकन में एक सम्मेलन का आयोजन


वाटिकन सिटी 8 नवम्बर (वीआर वर्ल्ड) संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति अमरीकी बायोफार्मास्यूटिकल कम्पनी, न्योस्टेम के साथ मिलकर वाटिकन में 9 से 11 नवम्बर तक स्टेम सेल रिसर्च पर एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है।
अमरीकी कम्पनी (न्योस्टेम) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. रोबिन स्मिथ ने वाटिकन रेडियो से बातचीत करते हुए संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के साथ अपनी कम्पनी की नयी सहभागिता के बारे में बताया जिसने अडल्ट स्टेम सेल की चिकित्सीय क्षमता पर शोध के लिए बड़ा निवेश किया है। डा स्मिथ ने अपनी कम्पनी के रिसर्च पर चर्चा करते हुए कहा कि अडल्ट स्टेम सेल्स प्राप्त करने के लिए भ्रूणों को नष्ट नहीं किया जाता है इसलिए गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे लोगों की जीवन स्थिति को बेहतर करने के प्रयास में किसी भी मानव जीवन को नष्ट नहीं किया जाता है।
वाटिकन में सम्पन्न होनेवाली कांफ्रेंस के द्वारा न्योस्टेम कम्पनी और संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की आशा है कि अडल्ट स्टेम सेल्स रिसर्च में हुए चिकित्सीय प्रगति के बारे में जागरूकता का प्रसार होगा। कांफ्रेंस के दौरान " अडल्ट स्टेम सेल्स- साइंस एण्ड द फ्यूचर ओफ मैन एंड कल्चर " शीर्षक पर दवा, स्वास्थ्य तथा नैतिकता के क्षेत्र के विशेषज्ञ अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजनीति और न्यायपालिका क्षेत्र के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है जो स्वास्थ्य नीतियों को निर्धारित करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.