2011-11-05 13:19:53

निर्भीक होकर मानवाधिकार-हनन की सत्यता का पता लगायें


वाटिकन सिटी, 5 नवम्बर, 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा, " मानव कितना ही ग़रीब या छोटा क्यों न हो अगर उसे कोई समाप्त कर देता है तो यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।"

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब आइवरी तट के नये राजदूत जोसेफ तेबाह क्लाह ने उनसे मुलाक़ात की और उन्हें अपना प्रत्यय पत्र प्रदान किया।

संत पापा ने कहा कि आइवरी किनारा के लोगों को चाहिये कि वे साहसपूर्वक अपराध और मानवाधिकारों के हनन के पीछे सत्य को ढूँढ़ने का प्रयास करें। ज्ञात हो कि यह वर्ष वाटिकन और अफ्रीकी देशों के राजनयिक संबंध की स्थापना का 40 वर्ष है।

आइवरी कोस्ट के राजदूत की संत पापा को अपने देश की ताज़ा स्थिति से अवगत कराया। विदित हो कि एक वर्ष पूर्व आईवरी कोस्ट में चुनाव सम्पन्न हुए थे और लौरेन्त गहाग्बो पराजित हुआ था पर उन्होंन सत्ता छोड़ने से इंकार कर दिया था।

संत पापा फ्रांसीसी भाषा में कहा कि वर्त्तमान संकट की स्थिति के कारण आईवरी कोस्ट में मानवाधिकार के हनन का और हत्यायें जारी हैं।

मैं आपलोगों को इस बात के लिये प्रोत्साहन देता हूँ कि आप शांति और न्याय स्थापित करने की पहल करें। आप विभिन्न लोगों के अधिकारों के हनन और अन्य अपराधों के लिये ज़िम्मेदार लोगों को ढ़ूँढ़ने से न कतरायें।

ऐसा तब ही संभव हो पायेगा जब हर व्यक्ति शांति और न्याय के लिये संगठित होकर कार्य करें और मानव जीवन का सम्मान करें।

उन्होंने कहा, " प्रत्येक व्यक्ति का जीवन ईश्वर का दान है और ईश्वरीय गुणों के द्वारा पवित्र किया गया है। इसलिये अगर मानव ही मानव को मार डालता है तो यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है।"

मुलाक़ात के समय संत पापा ने अफ्रीकी देशों की विभिन्नताओं और समृद्ध धार्मिक परंपराओं की सराहना की। उन्होंने कहा, " सहअस्तित्व की भावना को सदा बढ़ावा दिये जाने की ज़रूरत है।"

राजनीतिक नेताओं को चाहिये कि वे यह निश्चित करें कि देश के श्रोतों का लाभ समान रूप से प्रत्येक नागरिक को प्राप्त हो।

पोप ने बताया कि काथलिक कलीसिया किसी भी राष्ट्र को पूर्णतः बदल नहीं सकती पर शिक्षा, स्वास्थ्य और आध्यात्मिक साधनों के द्वारा देश की प्रगति में अपना योगदान देती है।

उन्होंने कहा, " ऐसे समय में जब व्यक्ति शारीरिक और आध्यात्मिक दोनों रूप से आहत है भौतिक मदद की अपेक्षा शिक्षा और आध्यात्मिक मदद कारगर सिद्ध होगा।"





















All the contents on this site are copyrighted ©.