2011-11-04 20:10:08

वाटिकन में आयरलैंड का राजदूतावास बंद


डुबलिन, 4 नवम्बर, 2011 (सीएनएस) आयरलैंड ने खर्च बचाने के आशय से वाटिकन सिटी में अवस्थित अपने राजदूतावास को बंद करने की घोषणा की है।
आयरलैंड के विदेश मंत्री ईमोन गिलमोन इस बात की घोषणा करते हुए कहा, " सरकार ने यह कदम इसलिये नहीं उठाया हैं क्योंकि हाल में वाटिकन सिटी और आयरलैंड के बीच कुछ मतभेद हुए थे जिसके कारण आयरलैंड में इटली के राजदूत महाधर्माध्यक्ष जियुसेप्पे लिआन्सा को अल्प समय के लिये वापस बुला लिया गया था और बाद में उन्हें चेक रिपब्लिक में नियुक्त कर दिया गया।"

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट प्रवक्त फेदेरिको लोमबार्दी ने 3 नवम्बर को दिये अपने बयान में कहा, " प्रत्येक राष्ट्र जिसने वाटिकन के साथ अपना कूटनीतिक संबंध स्थापित किया है इस बात के लिये स्वतंत्र है कि वह इसके साथ अपना संबंध बनाये रखे या तोड़े।"

उन्होंने कहा, " वह इस बात के लिये भी स्वतंत्र है कि उसका अपना राजदूत हो या न हो, वह रोम में निवास करे कि अन्य देश में।इस समय यह महत्त्वपूर्ण है कि वाटिकन और आयरलैंड के बीच का राजनयिक संबंध और इसके बारे में कोई समस्या नहीं है।"

उधर आयरलैंड के विदेशमंत्री गिलमोर ने कहा, "यह कदम बहुत ही अनिच्छा और खेद के साथ उठाया गया है।" उन्होंने बताया कि वाटिकन के साथ-साथ ईरान और पूर्वी तिमोर में आयरिस दूतावास बन्द कर दिया गया है।

गिलमोर ने कहा, "वाटिकन के साथ आयरलैंड का बहुत ही पुराना राजनयिक संबंध है पर इससे कोई आर्थिक लाभ प्राप्त नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आयरलैंड का संबंध वाटिकन से बना रहेगा जो राजदूतावास के नहीं रहने पर भी संभव है।"

उन्होंने बताया कि वे एक ऐसी प्रक्रिया पर कार्य कर रहे हैं जिसके तहत एक सीनियर कूटनीतिज्ञ की नियुक्ति की जायेगी जो राजदूत के कार्यों को सम्पन्न करेगा।


उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हाल में हुए पुरोहितों द्वारा यौन दुराचार मामलों के सामने आने और दूतावास हटाने के निर्णय पर कोई सीधा संबंध नहीं है।

ज्ञात हो कि वाटिकन सिटी और आयरलैंड का राजनयिक संबंध सन् 1920 में ही स्थापित हुआ था।

यह भी विदित हो कि विश्व के कई राष्ट्र अपना राजनिक वाटिकन के साथ बिना दूतावास के ही बरकरार रखते हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.